हरिद्वार 4 फरवरी (कुल भूषण) स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती हिंदू पंचांग के अनुसार आज माघ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को रामकृष्ण मिशन मठ में मनाई गई इस अवसर पर नर सेवा और नारायण सेवा की गई मठ के साधु संतो और चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ के लोगों ने अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की पूजा अर्चना की गई और उन्हें फल और भोजन वितरित किया गया
रामकृष्ण मिशन मठ के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि रोगी नारायण सेवा भगवान की सेवा है वह हर व्यक्ति में भगवान को देखते थे उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद महामानव थे और युगपुरुष थे
कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर स्वामी जगदीश महाराज ,स्वामी देवता नंद महाराज ,डॉक्टर चौधरी, डॉक्टर दीपक, गोकुल कुमार ,अमरजीत सिंह सुधीर कुमार आदि ने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित की
Recent Comments