दानापुर. बिहार में कहने के लिए तो सुशासन बाबू की सरकार हैं, लेकिन महिलाओं (Women) के प्रति बिहार में अपराध (Crime) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दानापुर (Danapur) में फुलवारी शरीफ के नौहसा गांव की रहने वाली एक शिक्षिका (Teacher) का बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उसके घर से ही अपहरण (Kidnap) कर लिया.
बीस की संख्या में अपहरणकर्ता महिला के घर में हथियार लेकर घुसे थे. सभी बदमाशों ने मुह पर मास्क लगा रखा था. अपहृत युवती का नाम रुकशार प्रवीण बताया जाता है. युवती के घर के बगल में रहने वाले हलीम के पुत्र मो. अफरोज को अपहरण का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, जो किराए के मकान में रह कर नल जल योजना में ठेकेदारी करता है.
जानकारी के अनुसार अफरोज अपने साथ बीस लोगों को लेकर आया, जिनके हाथों में हथियार थे. अफरोज ने घर का दरवाजा खटखटाया तो युवती के भाई ने दरवाजा खोला. उसके बाद घर में दहशत फैलाकर अफरोज और उसका साथी घर के सदस्यों की पिटाई करने लगा साथ ही कुछ लोगों ने रस्सी से हाथ बंधने लगे और फिर युवती को जबरन हथियार के बल पर ले गये. भाई ने विरोध किया तो उसको हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया. जाते-जाते अफरोज के एक साथी का पहचान पत्र घर में गिर गया, जिसमें अमित कुमार मधेपुरा लिखा है.
घटना की सूचना पर फुलवारी शरीफ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. लड़की की मां आसमा प्रवीण का कहना है कि वह और उसकी बेटी एक कमरे में पूरे परिवार के साथ थीं कि अचानक हथियार लेकर आ धमके लोगों ने दरवाजा खटखटाया और खोलते ही अंदर घुस आए. इसके बाद बेटी को उठाकर ले गये. लड़की की मां का कहना है कि कमरे में सात लोग घुसे थे बाकी बाहर खड़े थे. महिला ने बयाया कि जाते-जाते बदमाश हमे बांधकर गये हैं.
Recent Comments