Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowसीएम त्रिवेन्द्र रावत का दिल्ली दौरा : केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से...

सीएम त्रिवेन्द्र रावत का दिल्ली दौरा : केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, उत्तराखंड में विकास का दिया आश्वासन

नई दिल्ली/देहरादून, उत्तराखंड़ में मंत्री मंडल विस्तार की चर्चायें चल रही हैं ऐसे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दिल्ली दौरा प्रदेश के सियासी गलियारों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है । कयास लगॎये जा रहे हैं कि जल्द ही उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल विस्तार भी करने जा रहे हैं और शायद दीपावली तक या उससे पहले खुशखबरी भरी खबर राज्य को मिल जायेगी, वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री राज्य के लिए रोजगार और अनेक योजनाओं को जल्द ही केंद्र सरकार से लागू कराना चाहते हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम रावत दिल्ली गए हुए हैं । आज उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की । मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से राज्य के लिए भारी-भरकम पैकेज की भी मांग की ।‌

वही सीएम रावत ने बताया कि राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष और वनाग्नि पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कैंपा के तहत 2020-21 के लिए 262 करोड़ 49 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि का प्रस्ताव केंद्रीय वन मंत्रालय को भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इस प्रस्ताव की स्वीकृति का अनुरोध भी किया।

साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लाखों की संख्या में उत्तराखंड के लोग वापस अपने राज्य लौटे हैं। राज्य सरकार ने इनके रोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अनेक कदम उठाए हैं। सीएम ने बताया कि कैंपा में भी 10 हजार लोगों को रोजगार देने के लिए योजना बनाई गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments