Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowगोपेश्वर नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित के प्रचार ने पकड़ा...

गोपेश्वर नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित के प्रचार ने पकड़ा जोर

“सकारात्मक छवि और कार्यशील व्यक्तित्व के कारण चर्चा में हैं अनूप पुरोहित”

चमोली, राज्य में निकाय चुनाव का बिगुल फुंक चुका है और अब धीरे धीरे चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है, चुनाव के दिन ज्यों ज्यों पास आ रहे हैं वैसे वैसे प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन बढ़ती जा रही है। पूरे राज्य में 23 जनवरी को मतदान होना है, गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष के लिये अनूप पुरोहित अंकोला सकारात्मक छवि और कार्यशील व्यक्तित्व के कारण चर्चा में हैं और क्षेत्र की जनता भी उनको समुचित सहयोग कर रही हैं, वहीं नगर पालिका परिषद गोपेश्वर से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित का अनोखा प्रचार देखने को मिल रहा है। वह डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।
अनूप विगत 20 वर्ष से निःस्वार्थ भाव सहजता एवं जुनून के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तित्व के धनी हैं वे जनपद चमोली एवं बाहर रक्तदान महादान की संकल्पना को सिद्धी तक पहुंचाने के लिए डोनर द हैल्पिंग हैंड सोसाइटी के संस्थापक और चमोली गोपेश्वर की अनूठी, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित एवं सवंर्धित करने के लिये संकल्पित हैं। मानव कल्याण हेतु अपने सम्पूर्ण शरीर का दान करने वाले इस महादानी विलक्षण व्यक्तित्व के प्रति जनता में काफी उत्साह है ।
सामाजिक कार्यों के प्रति की गई सामाजिक एवं मानवीय सेवा के चलते अनूप पुरोहित को जयदीप स्मृति सम्मान, कल्पेश्वर घाटी सम्मान, राष्ट्रीय युवा दिवस पर सम्मान, गौरा देवी और प्रतिष्ठित यूथ ऑइकन पुरस्कार से सम्मानित, देहरादून में समाज रत्न सम्मान और दून में होने जा रहे समाज रत्न सम्मान से भी इसी माह अंकोला को सम्मानित किया जायेगा । अनूप पुरोहित अंकोला एक ऐसा व्यक्त्वि है जिसका एकमात्र उद्देश्य मानव सेवा एवं समाज सेवा है और राजनीति केवल इस नेक कार्य का माध्यम है, राज्य में 23 जनवरी को इस चुनाव में कई युवा जिंदगी का पहला मतदान करेंगे। पहली बार वोट डालने को लेकर इन युवाओं में गजब का उत्साह है। वोटर बनने के बाद उन्हें एक नई तरह की जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है। इसलिए पूरी तरह सोचने विचारने के बाद ही वे किसी उम्मीदवार को अपना वोट देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments