Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandमानसून से पूर्व नगर निगम ने चलाया नालो की सफाई का अभियान

मानसून से पूर्व नगर निगम ने चलाया नालो की सफाई का अभियान

हरिद्वार(कुलभूषण)  वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 तरूण के निर्देशन में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान को गति देने का कार्य किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए  वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आने वाले मानसून को देखते हुए नगर के विभिन्न नालो व क्षेत्रो की सफाई का कार्य बरसात के मौसम से पहले सम्पन्न कराया जा रहा है। जिससे की बरसात के दिनों में नगर के विभिन्न नालो व क्षेत्रों में जल निकासी की व्यापक व सूचारू व्यवस्था की जा सके। इस अभियान के चलते मुखिया गली भूपतवाला क्षेत्र स्थित नाले कटहरा बाजार ज्वालापुर के नाले वार्ड न0 54 स्थित फुटबाल ग्राउड के नाले वार्ड न0 55 शिवपुरी कालोनी के नाले  लोधामण्डी ज्वालापुर स्थित बडे नाले  आर्य नगर क्षेत्र स्थित नाले  तथा ज्वालापुर पावधोई  क्षेत्र स्थित नाले की सफाई का कार्य कराया गया। उन्होने बताया कि इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित आदेश के अनुपालन में खडखडी सूखी नदी क्षेत्र में सफाई कार्य निरन्तर जारी है। इस दौरान सूखी नदी क्षेत्र में  पाईप से पानी डालने वाले तीन लोगो पर चालान की कार्यवाही करते हुए 1500 रूपये का चलान  करते हुए जुर्माना लगाया गया। उन्होने कहा की बरसातो से पूर्व नगर में विभिन्न क्षेत्रों में स्थित नालो की सफाई का क्रम निरन्तर आने वाले दिनों ंमें जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments