देहरादून। बी० एस० नेगी महिला पॉलीटेक्निक सभागार में श्रीमती शोभना वाही के सम्मान में ‘आभार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के आगमन से आरंभ हुआ, जो एक महत्वपूर्ण दिन के आरंभ की शुरूआत बना। मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान का भ्रमण किया गया। सभागार में मुख्य अतिथि श्रीमती शोभना वाही को अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्या द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथ द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया व छात्राओं द्वारा मंगलगान और कृष्ण स्तुति की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। संस्थान की संस्थापक फाउंडर पेट्रन श्रीमती शोभना वाही की संस्थान में उपस्थिति ने सकारात्मक ऊर्जा से सबको सराबोर कर दिया। उनके द्वारा इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1987 में की गई थी। उनके स्नेह और मार्गदर्शन से संस्थान निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है।
संस्थान की गतिविधियों एवं उप्लब्धियों का डिजिटल प्रेजंटेसन प्रस्तुत किया गया। संस्थान की प्रधानाचार्या ने फाउंडर पेट्रन श्रीमती शोभना वाही का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे संस्थान की सफलता का एक बड़ा कारक रही हैं। संस्थान परिवार उनके द्वारा शुरू किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए सदैव उनका आभारी रहेगा। मुख्य अतिथि द्वारा दो छात्राओं ईशा और शिवानी (एम. ओ. एम. एंड एस. पी. विभाग) को शोभना वाही छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
श्रीमती शोभना वाही ने कहा कि इस संस्थान से उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं ओर उनको यह बताते हुए सुखद अनुभूति हुई कि जिस पौधे रूपी संस्थान को उन्होंने 1987 में रोपा था आज वह एक फलदार वृक्ष के रूप में स्थापित हो चुका है और अनगिनत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यकम में उपस्थित रहे वाही परिवार के सदस्य श्री राकेश वाही, श्रीमती सलोनी वाही, सना वाही, एवं नितारा वाही, संस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्री सुंदर लाल एवं संस्थान के पूर्व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।कार्यकम में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के स्पॉन्सर्स भी उपस्थित रहे जिनमें शामिल हैं श्रीमती रंजना रावत, श्री श्रवण थडानी, श्रीमती इंदिरा हरण, श्रीमती मोहिनी शर्मा, श्री एच एम व्यास, आर सी ममगई एवं रेटु चटर्जी उपस्थित रहे। श्री भरत शर्मा (NIIT) कॉर्डिनेटरए एन पी मोहंता भूतपूर्व ओएनजीसी अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं काव्य पाठ ने कार्यकम में जीवंतता डाली। कार्यकम में संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता ममगई अध्यक्ष श्री हर्षमणि व्यास, गवर्निंग बाडी के सदस्य, शिक्षक कर्मचारी एवं छात्रायें उपस्थित थे।
Recent Comments