Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Now 678 छात्र-छात्राओं को उपाधि मिली

 678 छात्र-छात्राओं को उपाधि मिली

देहरादून। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठें दीक्षा समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरुमीत सिंह ने 678 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की। साथ ही राज्यपाल ने स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उन्‍होंने कहा कि आप देश के कल हो। तुम ही ब्रमोस, अग्नि जैसी अतिआधुनिक तकनीकी से लैस मिसाइल निर्माताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तकनीकी विवि बेहतर अनुभव के साथ उच्च तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने विवि की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में विशिष्ट अतिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार तकनीकी शिक्षा को उच्च गुणवत्ता युक्त बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है।
विवि के कुलसचिव आरपी गुप्ता ने बताया कि विवि से पिछले पांच सालों में स्नातक व स्नातकोत्तर के 38,791 छात्र-छात्राओं को विवि से डिग्री प्राप्त हुई। जिनमें 66 गोल्ड मेडल, 308 पीएचडी धारकों ने उपाधि प्राप्त की।
कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए मुख्य अतिथि राज्यपाल ने समारोह के दौरान सौ छात्रों को उपाधि व मेडल दिए।
समारोह के दौरान दून विवि की कुलपति डॉ सुरेखा डंगवाल, विवि की पूर्व परीक्षा नियंत्रक अलकनंदा अशोक,एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान चंपावत के निदेशक डॉ अमित अग्रवाल, दून विवि के डीन प्रो. एचसी पुरोहित आदि मौजूद रहे।May be an image of 15 people, people standing and text that says '0ន0.88 वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून के छठे दीक्षान्त समारोह में उपाधि एवं पदक धारकों के साथ राज्यपाल लेफिटनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)। 13.05.2022'

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments