Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ में आज मिले कोरोना के 53 नये संक्रमित, दो मरीजों की...

उत्तराखण्ड़ में आज मिले कोरोना के 53 नये संक्रमित, दो मरीजों की हुई मौत

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे हल्का पड़ता जा रहा है, राज्य में दो दिन के बाद फिर कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत और 53 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 96920 हो गई है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से कम है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में 11337 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि सात जिलों में 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें देहरादून जिले में 21, नैनीताल में 11, हरिद्वार में आठ, ऊधमसिंह नगर में सात, पिथौरागढ़ में तीन, पौड़ी में दो, रुद्रप्रयाग में एक संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है।

प्रदेश में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जिससमें कैलाश हॉस्पिटल में एक, मैक्स हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है। अब तक 1682 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 96 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 93256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 564 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments