Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowटिहरी में बढ़ रहा "उजपा" का जनाधार, भाजपा कांग्रेस छोड़ 332 लोगों...

टिहरी में बढ़ रहा “उजपा” का जनाधार, भाजपा कांग्रेस छोड़ 332 लोगों ने थामा पार्टी का दामन

टिहरी, उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री दिनेश धनै चम्बा प्रखंड के कोठी,फेगुल,रानिचोरी,एवम बमुण्ड पट्टी के भंडार गांव में छेत्रीय भृमण किया । भृमण के दौरान उक्त गांव के 332 लोगों ने भाजपा और कांग्रेस छोड़ कर उजपा की सदस्यता ली । अध्यक्ष संजय मैठाणी ,जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रागनी भट्ट जी की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण करवाई गई। रविवार को छेत्रीय भृमण पर रहे उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ने मखलोगी पट्टी के कोठी गांव के 40 ,फेगुल के ग्राम प्रधान भगवान सिंह धानोल सहित 50 कार्यकर्ता ,रानिचोरी से 50 एवम बमुण्ड पट्टी के भंडार गांव प्रधान सरिता रावत सहित 92 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय मैठाणी ने कहाँ की 17 साल तक मैने भाजपा की सेवा की लेकिन एक छेत्र पंचायत सदस्य का टिकट भी नही ले पाया । भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से कार्यकर्ताओं की उपेछा की है। जबसे मैं श्री दिनेश धनै जी के साथ जुड़ा निर्विरोध छेत्र पंचायत बनकर चम्बा ब्लॉक का ज्येष्ठ प्रमुख का चुनाव जीता । ओर मुझे पार्टी के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी । उन्होंने कहाँ की आप लोग राष्ट्रीय दलों की भ्रामक प्रचार में न आएं हम काम के नाम पर वोट मांग रहे है। इसका आंकलन जनता जनार्धन को करना होगा। महिला जिलाध्यक्ष रागनी भट्ट ने भी अपने 35 साल का भाजपा में रहने का अनुभव जनता को अवगत कराया। उन्होंने कहाँ की आज उपेछा का शिकार हो कर एवम भाजपा के दोगले चरित्र से तंग आ कर उन्होंने उत्तराखंड जनएकता पार्टी रीति नीति से प्रभावित हो कर पार्टी में शामिल हुई है। हम इस पार्टी को मजबूती से व विकास कार्यों को जनता के बीच रखना होगा। उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने शामिल सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया । उन्होंने कहाँ की हमे जनता के बीच 15 साल बनाम 5 साल के विकास कार्यों की तुलना करनी होगी । उन्होंने कहाँ की वे विकास के नाम पर जनता से वोट मांग रहे है। और उन्होंने कहाँ की आज वे लोग भी आपके बीच आ रहे है। जिन्होंने 10 साल टिहरी का प्रतिनिधित्व किया फिर 10 साल गायब रहे। उनसे भी जनता को सवाल पूछने होंगे ।
शामिल होने वालों में ग्राम प्रधान भंडार गांव सरिता रावत , प्रधान फेगुल भगवान सिंह धानोला,शोबन सिंह धानोला,रविंद्र सिंह चौहान ,पूर्व सैनिक वीरेंद्र धनोला,लोकेंद्र धनोला,रवि धनोला,अजय बडोनी,अजय बहुगुणा , लक्ष्मी बहुगुणा,संजय बहुगुणा,इंदु देवी,विजय लक्ष्मी, अनिल बहुगुणा,अजय शंकर ,मंजीत मिया,पूर्व प्रधान दरमियान सिंह भंडारी ,वीर सिंह भंडारी, राजेन्द्र नेगी,किशोर धनोला,नरेंद्र सिंह चौहान आदि थे इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय मैठाणी,महिला जिलाध्यक्ष रागिनी भट्ट,पूर्व प्रधान सयुंटा राजेन्द्र भंडारी , प्रताप गुसाईं,अमित रतूड़ी,गोविंद विष्ट,छेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत ,कृष्णा ममगाई ,मंजीत रावत आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments