Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowसरकार की कैबिनेट बैठक खत्म कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर :...

सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर : नजूल भूमि पर पट्टेधारकों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

देहरादून, उत्तराखंड़ में शासित धामी सरकार की आज कैबिनेट बैठक आयोजित की गयी, बैठक कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये |

भू-कानून पर कैबिनेट ने लिया फैसला, नजूल भूमि पर पट्टेधारकों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ |

श्रीनगर नगर पालिका को बनाया गया नगर निगम |

लोहाघाट को नगर पंचायत से बनाया गया नगर पालिका

नगला ग्राम पंचायत को बनाया गया नगर पालिका |

टिहरी नरेंद्र नगर विधानसभा में मौजूद तपोवन को बनाया गया नगर पंचायत |

विश्व बैंक में काम करने वाले ऐसे कर्मचारी शिक्षक को राज्य सरकार देगा वेतन जो प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद बेरोजगार हो चुके थे |

अस्पतालों का वर्गीकरण कर अब केवल 5 प्रकार के होंगे स्वास्थ्य केंद्र |

चकबंदी सेवानियमावली में संशोधन |

एविएशन टरबाइन फ्यूल में टेक्स को किया गया कम. 20 फीसदी ATS टैक्स घटाकर किया गया 2 फीसदी |

वन टाइम सेटलमेंट योजना को मार्च 2022 तक विस्थापित किया गया |

विधानसभा मानसून सत्र के सत्रावसान की घोषणा |

आवास विकास परिषद के तहत भूमि पर लगी रोक को हटाया गया |

उत्तराखंड पशु चिकित्सा सेवा नियमावली संशोधन

हाईकोर्ट के सेवा निर्मित न्यायधीश को दी जाने वाली टेलीफोन की सुविधा को किया गया सख्त |

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में टैक्स के स्लैब को लेकर बनाई गई कैबिनेट की उपसमिति की रिपोर्ट में दोबारा विचार के निर्देश |

पुलिसकर्मियों को लेकर कैबिनेट में लिया गया फैसला. कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के लिए सभी पदों को पदोन्नति के आधार पर भरा जाएगा. पहले 50% पद भरे जाते थे रैंकर्स परीक्षा से |

उपनल का मामला फिर से लटका, अगली कैबिनेट में आएगा |

पुलिस सेवानियमावली में संशोधन. सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति को बनाया गया है आसान |

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड की पहली एवं दूसरी लहर में कार्य करने वाले आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों को 10-10 हजार रुपए तथा आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी के समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ के कार्मिकों को भी 3-3 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments