Thursday, January 16, 2025
HomeNationalभारतीय रेलवे चलाने जा रही 10 स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार सहित इन राज्यों...

भारतीय रेलवे चलाने जा रही 10 स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार सहित इन राज्यों को होगा फायदा

नई दिल्ली (एजेंसी), रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट बढ़ा दी है। अप्रैल महीने से 10 और विशेष रेलगाड़ियां पटरी पर दौड़ने लगेंगी। देश में फिर से बढ़ते कोरोना को देखते हुए रेलवे में शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रख रहा है। इसके अलावा ट्रेन में ज्यादा भीड़भाड़ न हो और लोगों को आसानी से सीट मिल सके इसके लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुई स्पेशल ट्रेन चलाती रहती है। आइए जानते हैं इन सारी ट्रेनों के बारे में…

1- ट्रेन संख्या 02180/02179 आगरा किला से लखनऊ जंक्शन- आगरा किला लखनऊ सुपरफास्ट इंटरसिटी स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

2- ट्रेन संख्या 06359/06360 एरणाकुलम जंक्शन से पटना जंक्शन- एरणकुलम जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

3- ट्रेन संख्या 09403/09404 अहमदाबाद से सुल्तानपुर- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

गाडी संख्या 09403, अहमदाबाद- सुल्तानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 13 अप्रेल 21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 07.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.00 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। अजमेर मंडल के आबू रोड स्टेशन पर आगमन प्रस्थान समय 11.40 व 11.50 बजे, फालना स्टेशन पर 12.58 व 13.00 बजे, मारवाड़ स्टेशन पर 13.55 व 13.57 बजे तथा अजमेर स्टेशन पर 16.20 व 16.30 बजे होगा।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09404,सुल्तानपुर.अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 14.अप्रेल 21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक बुधवार को सुल्तानपुर से 18.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 22.00 बजे अहमदाबाद पहुचेगी। अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन पर आगमन, प्रस्थान समय 13.35 व 13.45 बजे, मारवाड़ जंक्शन पर 15.33व 15.35 बजे, फालना स्टेशन पर 16.26व 16.28 बजे तथा आबू रोड स्टेशन पर 17.55व18.05 बजे रहेगा। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमदाबाद, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली जंक्शन, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़ तथा मुसाफिरखाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4- ट्रेन संख्या 09421/09422 अहमदाबाद से पटना- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

5- ट्रेन संख्या 09409/09410 अहमदाबाद से गोरखपुर- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में 2 दिन)

गाड़ी संख्या 09409 अहमदाबाद- गोरखपुर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 15अप्रेल 21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को अहमदाबाद से 09.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.55 बजे गोरखपुर पहॅुचेगी। अजमेर मंडल के आबू रोड स्टेशन पर आगमन प्रस्थान समय 13.30व 13.40 बजे, फालना स्टेशन पर 14.51 व 14.53 बजे तथा अजमेर स्टेशन पर 18.10 व 18 व 25 बजे रहेगा।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09410, गोरखपुर- अहमदाबाद द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17अप्रेल 21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार व शनिवार को गोरखपुर से 05.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 00.45 बजे आगमन व 00.55 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी। अजमेर मंडल पर इस गाड़ी का आगमन व प्रस्थान समय अजमेर स्टेशन पर 3.00 व 3.10 बजे, फालना स्टेशन पर 5.45 व 5.47 बजे तथा आबू रोड स्टेशन पर 07.10 व 07.20 बजे रहेगा।

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा मथुरा जंक्शन, हाथरस, सिकंदरा राव, कासगंज गंजडुंडवारा फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा जंक्शन, बस्ती तथा खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी

6- ट्रेन संख्या 02937/02938 गांधीधाम बीजी से हावड़ा जं- गांधीधाम बीजी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

7-ट्रेन संख्या 09579/09580 राजकोट जं से दिल्ली सराय रोहिल्ला- राजकोट जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

गाड़ी संख्या 09579, राजकोट- दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 15 अप्रेल 21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक गुरुवार को राजकोट से 14.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहॅुचेगी। अजमेर मंडल पर आबू रोड स्टेशन पर आगमनव प्रस्थान समय 21. 20 व 21. 30 बजे, पिंडवाड़ा स्टेशन पर 22.00 व 22.04 बजे, फालना स्टेशन पर 22.43 व 22.45 बजे, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर 23.43व 23.45 बजे, ब्यावर स्टेशन पर 00.47 व 00.49 बजे तथा अजमेर स्टेशन पर 02.00व 02व 10 बजे रहेगा ।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09580, दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 16 अप्रेल 21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक शुक्रवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.00 बजे राजकोट पहुचेगी। अजमेर मंडल पर अजमेर स्टेशन पर आगमनव प्रस्थान समय 21.25 व 21.40 बजे, ब्यावर स्टेशन पर 22.22 व 22.24 बजे, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर 23.38 व 23.40 बजे. फालना स्टेशन पर 00.25 व 00.27 बजे, पिंडवाड़ा स्टेशन पर 01.06 व 01.08 बजे तथा आबू रोड स्टेशन पर 01. 55 व 02.05 बजे रहेगा।

यह गाड़ी मार्ग के दोनों दिशाओं में वाकानेर जंक्शन, सुरेंद्रनगर, वीरमगांम, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, जयपुर गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गांव तथा दिल्ली कैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी

8-ट्रेन संख्या 09059/09060 सूरत से मुजफ्फरपुर- सूरत सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

9-ट्रेन संख्या 09411/09412 अहमदाबाद से लखनऊ- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

10-ट्रेन संख्या 09407/09408 अहमदाबाद से वाराणसी जं.- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments