Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowआप ने पालिकाध्यक्ष पर लगाये भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

आप ने पालिकाध्यक्ष पर लगाये भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

मसूरी। आम आदमी पार्टी ने नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भ्रष्टाचार व घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि नगर पालिकाध्यक्ष ने अपने घर के समीप नगर पालिका का मलवा वन अधिनियम के उलंघन करते हुए जमीन को पाटने के लिए डलवाया व रात को जेसीबी चलाई वहीं पालिकाध्यक्ष पर दो आपराधिक मामले भी दर्ज हैं जिसे उन्होंने नामांकन के समय छिपाया।

मालरोड पर एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि नगर पालिकाध्यक्ष ने सरकारी नाले पर कब्जा कर लिया है व वहां मलवा डलवाकर जेसीबी से प्लाट बना दिया है। इस मलवे पर आ रहा खर्च नगर पालिका से किया जा रहा है यह भी जांच का विषय है। वहीं उन्हांेने कहा कि पालिकाध्यक्ष ने चुनाव के नामांकन मंे भी सत्यता छिपाई जबकि उनके उपर उस समय दो आपराधिक मामले दर्ज थे जिसमें एक का हाल ही में निस्तारण किया गया व एक में तारीख हाल ही में थी।इस मामले को चुनाव आयोग तक ले जाया जायेगा हालांकि चुनाव आयोग ने जांच के निर्देश दिए है।

उन्होंने उम्मीद की कि जो अधिकारी जांच कर रहे है वह निष्पक्ष जांच करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पालिका को भी राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं जिसमे कोल्हूखेत बैरियर, रोपवे व अन्य कई मामलों में बिना टेंडर के पूर्व में संचालित लोगों को कम दर पर दे दिया गया है वहीं कई ऐसे कार्याें के टेडर किए जा रहे हैं जो काम पूर्व मे ंहो चुके हैं। वहीं कई जांचे सरकार के स्तर पर हो रही है जिन्हें वह लगातार प्रभावित कर रहे हैं। इससे लगता है कि उनके तार शासन स्तर पर जुडे है उनका भी पता लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का प्रयास आम आदमी पार्टी जनता के सहयोग से करेगी। इस मौके पर सुमन पंवार, सुधीर डोभाल, सुमित, प्रकाश राणा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

” नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को खंडन किया व कहा कि जो भी टेंडर किए जा रहे है वह शासन की अनुमति से ही किए जा रहे हैं। वहीं जिस जमीन पर मलवा डालने की बात की गई उससे उनका कोई लेना देना नहीं हैं न ही उनकी जमीन है जिसने जेसीबी चलाई उसके खिलाफ वन विभाग के शिकायत करें। वहीं उन्होंने कहा कि अगर पालिका में हो रहे कार्यों की सूचना मांगे व अगर वह दोषी पाये जाते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments