Tuesday, December 24, 2024
HomeTrending Nowविश्वम्भर दत्त चंदोला के 144वें जन्म दिवस पर योगेश धस्माना, जगदीश बावला...

विश्वम्भर दत्त चंदोला के 144वें जन्म दिवस पर योगेश धस्माना, जगदीश बावला और गीता गैरोला ‘समृद्ध कलम’ सम्मान से हुये सम्मानित”

देहरादून। उत्तराखंड के प्रथम पत्रकार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्वम्भर दत्त चंदोला के 144वें जन्म दिवस पर उन्हें याद किया गया। मौके पर पत्रकार एवं साहित्यकार योगेश धस्माना, जगदीश बावला और गीता गैरोला को ‘समृद्ध कलम’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सहस्त्रधारा रोड़ पर स्थित विश्वम्भर दत्त चंदोला शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पंडित विश्वंभर दत्त चंदोला के व्यक्तित्व और कृतित्व को उत्तराखंड के लिए अमूल्य थाती बताते हुए इसे सहेजने के लिए शासन प्रशासन के अलावा सामाजिक स्तर पर भी प्रयास करने पर जोर दिया। अनिल रतूड़ी ने कहा कि पंडित चंदोला द्वारा वर्ष 1905 से आरंभ किए गए समाचार पत्र ‘गढ़वाली’ के अंक वर्ष 1952 तक उपलब्ध हैं, यह अपने में बहुत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने शोध संस्थान से पूर्व में स्वयं जुड़े होने की जानकारी साझा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शोध संस्थान के अध्यक्ष ओ.पी. सकलानी ने की और. संचालन मेघा कुंवर ने किया ।
कार्यक्रम में शोध संस्थान के सचिव विजयेश नवानी, डॉ. प्रदीप जोशी, कुसुमलता नैथानी, अनुपमा चंदोला, विनोद चंदोला, टीआर जोशी, ललित मोहन लखेड़ा, स्वामी चंद्रा, आशीष उनियाल, विजयप्रताप मल्ल, वीरेंद्र पोखरियाल, विक्रम गुसाई, इंद्र भूषण बडोनी, आनंद बहुगुणा, मृदुला दीवान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments