Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandमहिलाओं ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया

महिलाओं ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया

चमोली। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज की ओर से बसुकेदार में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने का महिलाओं और ग्रामीणों ने विरोध किया। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के कर्मचारी वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी के नेतृत्व में बसुकेदार शिवालय के आसपास वन भूमि किये गये अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे तथा वन कर्मियों द्बारा प्रतिक्षालय, शौचालय, संत निवास तथा भोजनालय सहित अन्य अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्यवाही प्रारंभ की। टीम ने जब तक आधा अतिक्रमण तोड़ा तब तक बड़ी संख्या में गडोना सरमोला, खाल, कुजासू ,विनगढ के गांवों की महिलाएं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । हर्षवर्धन चौहान, मनवर चौहान, प्रेम बल्लभ बेजवाल, विनोद खाली, जयंती देवी, आशा देवी, कमला देवी, भुवनेश्वरी देवी, आनंदी देवी सहित तमाम ग्रामीणों का कहना है कि बसुकेदार शिवालय का मंदिर इतने क्षेत्रीय ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है। लोग यहां बड़ी आस्था के साथ पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। सावन में जलाभिषेक , बेलपत्र चढ़ाने और पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के और बाहर से भक्त यहां पहुंचते हैं। उनके रहने ,ठहरने ,खाना पकाने के लिए ग्रामीणों और भक्तों ने यहां बसुकेदार शिवालय मंदिर के आसपास प्रतीक्षालय, शौचालय, भोजनालय ,संत निवास बना रखे हैं। अब वन विभाग देवालयों के आस पास बने इन निर्माणों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ने का कार्य कर रहा है जो उचित नहीं है। ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रोक दी। अतिक्रमण हटाने गयी टीम में वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, उप वन क्षेत्राधिकारी केशव लाल, वन दरोगा आनन्द सिंह रावत, वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा मदन मोहन सेमवाल,मकर सिंह राणा,सचिन सिरोली, अमित मैठाणी,कु पूजा रावत सहित तमाम वन कर्मी मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments