Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesDelhiसंसद का शीतकालीन सत्र : कांग्रेस ने संसद में भाजपा को घेरने...

संसद का शीतकालीन सत्र : कांग्रेस ने संसद में भाजपा को घेरने की तैयार की रणनीति

नयी दिल्ली, संसद के आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने 10 जनपथ में रणनीतियां तैयार करने के लिए ‘पार्टी संसदीय रणनीति समूह’ की बैठक बुलाई। इस बैठक में कांग्रेस नेता एके एंटनी, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, के सुरेश, रवनीत बिट्टू, जयराम रमेश समेत कई नेता शामिल हुए |
बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि कांग्रेस संसद रणनीति समूह की बैठक में हमने फैसला किया है कि हम संसद में कई मुद्दों को उठाएंगे। जिसमें मुद्रास्फीति, पेट्रोल और डीजल की कीमतें, चीनी आक्रामकता और जम्मू-कश्मीर का मुद्दा शामिल है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को एमएसपी गारंटी कानून और केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा को कैबिनेट से हटाने सहित किसानों के मुद्दे उठायेंगे |
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने बताया कि किसानों की मांग, एमएसपी, लखीमपुर खीरी में 4 किसानों की हत्या में शामिल मंत्री का इस्तीफा, महंगाई समेत अहम मुद्दे हैं, जो हम उठाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। हम पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करेंगे ताकि विपक्षी दल इन मामलों पर एक साथ बोल सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments