Monday, January 20, 2025
HomeTrending Nowअमरीश विचार मंच के माध्यम से उनकी विचार धारा को आगे...

अमरीश विचार मंच के माध्यम से उनकी विचार धारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे  : मुरली

हरिद्वार 8 अगस्त (कुलभूषण)  पूर्व विद्यायक स्व0 अमरीष कुमार की राजनीति विरासत को आगे बढाने का काम उनके पांच दषक तक के साथी रहे श्रमिक नेता मुरली मनोहर अमरीष कुमार विचार मंच के माध्यम से करेगें इस बारे में जानकारी देते हुए मुरली मनोहर ने बताया कि अमरीष कुमार ने हमेषा से समाज के आम पिछडे व कमजोर वर्ग की आवाज बनकर उनके अधिकारों की लडाई को लडने का काम अपनी लम्बे राजनैतिक जीवन में गाधीवादी विचार धारा पर चलकर किया

मुरली मनोहर ने कहा की अमरीष कुमार के सभी साथियो ने आम राय से यह तय किया की आने वाले समय में सभी मुरली मनोहर के नेतृत्व में अमरीष कुमार के विचारो को जिन्दा रखने का काम करते हुए गाधीवादी विचार धारा के साथ कंाग्रेस की आमजनता व कमजोर वर्ग के हीतो की लडाई लडने की नीति का समर्थन करने का काम करेगे
उन्होने कहा की अमरीष कुमार ने जीवन भर फिरकापरस्त राजनीति का विरोध कर देष को जोडने व सभी को साथ लेकर जनहीत के लिए संघर्श करने का काम किया उसी दिषा पर हम सभी मिलकर चल आम जादमी के अधिकारो के लिए संघर्श करने का काम करेगें

विदित हो की अमरीष कुमार के लम्बे राजनैतिक सफर में श्रमिक नेता मुरली मनोहर ने हमेषा से उनके कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने का काम किया एक समय में राजनैतिक गलियारो में मुरली अमरीष को एक ही व्यक्ति का नाम समझा जाता था

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments