देहरादून, CBSE बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है 12वीं का रिजल्ट तैयार करने का फार्मूला | ये फार्मूला इतना आसान है कि आप भी घर बैठे अभी अपने बच्चे के रिजल्ट में आने वाले नंबर जान सकते हैं | हालांकि इंतजार करना चाहें तो 31 जुलाई तक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे |
क्या है CBSE बोर्ड का 30:30:40 अंक फार्मूला
CBSE बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा परिणाम के तय किए फॉर्मूले पर अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी । बोर्ड के इस फार्मूले के मुताबिक वर्तमान 12वीं का रिजल्ट 30,30,40 के फॉर्मूले पर तय किया जाएगा । यानि छात्र के 10वीं की परीक्षा में शामिल विषयों के बेस्ट थ्री नंबरों का 30 फीसदी, 11वीं के कुल नंबरों का 30 फीसदी और 12वीं के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल परीक्षा में आए नंबरों का 40 फीसदी को जोड़ा जाएगा |
ऐसे निकाले बोर्ड के फार्मूले से 12वीं कक्षा में मिलने वाले नंबर
यूं तो बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में कह दिया है कि हर हाल में 31 जुलाई तक 12वीं का रिजल्ट सार्वजनिक कर दिया जाएगा | लेकिन यदि आपको अभी जानना है कि आपको या आपके किसी संबंधी छात्र को तय फॉर्मूले के आधार पर कितने नंबर आ सकते हैं, तो हम बताते हैं इस फार्मूले के इस्तेमाल का बेहद आसान तरीका |
उदाहरण के तौर पर :
10वीं की परीक्षा से नंबर –
10वीं में कुल नंबर होते हैं 500, यदि कुल 5 विषयों में से सबसे अधिक नंबरों वाले तीन विषयों का कुल जोड़ है 270 | ऐसे में 270 का 30% 91 नंबर यानि 10वीं के परिणाम से मिलेंगे 91 नंबर |
11वीं की परीक्षा से नंबर – यदि 11वीं की परीक्षा में सभी विषयों मिले हों कुल 479 नंबर | ऐसे में 480 का 30% 144 नंबर यानि 11वीं के परिणाम से मिलेंगे 144 नंबर |
12वीं की परीक्षा से नंबर – इसी तरह यदि 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों मिले हों कुल 460 नंबर | ऐसे में 460 का 40% 184 नंबर यानि 12वीं के परिणाम से मिलेंगे 184 नंबर |
यदि यहाँ दिये उदाहरण के आधार अनुमानित अंकों को जोड़ा जाये तो 10वीं के 91, 11वीं के 144 और 12वीं प्री-बोर्ड के 184 नंबर को मिलाकर । इस तरह स्टूडेंट को 500 में कुल 419 नंबर मिलेंगे यानि 12वीं में 83.8% नंबर |
हालांकि यहां दिये उदाहरण में काल्पनिक नंबरों को बोर्ड के इस फार्मूले पर अप्लाई कर अनुमानित नंबर निकालने की प्रक्रिया समझाने की कोशिश की गयी है | लिहाजा आप किसी भी छात्र के 12वीं CBSE बोर्ड में मिलने वाले अनुमानित अंक पता किए जा सकते हैं |
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बोर्ड ने यह भी बताया कि तय फार्मूले के आधार पर जारी रिजल्ट से कोई छात्र संतुष्ट नहीं होगा और परीक्षा देना चाहेगा, तो उनके लिए बाद में परीक्षा आयोजित की जाएगी
Recent Comments