Friday, November 22, 2024
HomeNationalसुप्रीम कोर्ट के सामने आग लगाने वाले युवक की आरएमएल अस्पताल में...

सुप्रीम कोर्ट के सामने आग लगाने वाले युवक की आरएमएल अस्पताल में हुई मौत

नईदिल्ली,। दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सामने आग लगाने वाले युवक की आरएमएल अस्पताल में मौत हो गई है. जबकि युवती अभी वेंटिलेटर पर है, उसकी हालत काफी नाजुक है. यूपी के घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली युवती ने अपने साथी के साथ सोमवार दोपहर सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी.

सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर दोनों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. सासंद के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई नहीं होने से दोनों आहत थे.
पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय पीडि़ता यूपी के बलिया और युवक गाजीपुर का रहने वाला था. दोनों सोमवार दोपहर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और गेट नंबर डी के अंदर घुसने की कोशिश की थी. आईडी नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया था. वहीं साढ़े 12 के आस-पास दोनों ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी. इससे वहां अफरा तफरी मच गई थी.

पुलिस ने अनुसार युवती 85 फीसदी और युवक 65 फीसदी जल गया था. पुलिस को मौके से एक बोतल मिली थी. माना जा रहा है कि दोनों इसी बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लाए थे. पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया था. पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाते हुए युवती ने बयान दिया कि उसने बसपा सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
ये मामला वाराणसी में चल रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए वो सुप्रीम कोर्ट आए थे. युवक इस मामले में गवाह है और युवती बयान दिलवाने के लिए उसे साथ लेकर आई थी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments