Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandखेल जहां जीवन को संवारने और कैरियर बनाने में महत्वपूर्ण हैं, वहीं...

खेल जहां जीवन को संवारने और कैरियर बनाने में महत्वपूर्ण हैं, वहीं स्वास्थ्य के लिए भी वरदान हैं : पंवार

टिहरी (नरेन्द्रनगर), जीवन में खेलों का महत्व निरंतर बढ़ता जा रहा है। युवा खेलों के माध्यम से अपना करियर संवार रहे हैं। खेल जहां जीवन को संवारने और कैरियर बनाने में महत्वपूर्ण हैं, वहीं स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित होते हैं।
उक्त विचार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने यहां स्थित इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित प्राथमिक एवं जूनियर की ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

मुख्य अतिथि पंवार ने कहा कि स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन के लिए खेलों का होना आवश्यक है युवा खेलों के माध्यम से देश सेवा एवं रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं।
अपने संबोधन में श्री पंवार ने कहा कि खेल आजकल हमारी प्रतिभा को निखारने का एक सशक्त माध्यम बन रहे हैं, खेलों के माध्यम से युवा वर्ग अपनी एक अलग पहचान कायम कर सकते हैं।
इस मौके पर मौजूद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। कहा कि खेलों में रुचि रखने वाले युवा अपनी प्रतिभा के बल पर कामयाबी के शिखर पर पहुंचते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों की सफलता व उज्जवल भविष्य की कामना की।
बताते चलें कि तीन दिनों तक चलने वाले खेलों में ब्लॉक की नौ न्याय पंचायत क्षेत्रों के लगभग दर्जनों प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सैकड़ो बच्चे खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।
आज मार्च पास्ट के साथ खेलों की शुरुआत हुई। पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि पंवार ने खेल ध्वज फहराकर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।
मार्च फास्ट के बाद विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अनीस पहले स्थान पर, विकास दूसरे स्थान पर रहे, जबकि सौ मीटर बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम व रीना दूसरे स्थान पर रही।
वहीं 400 मीटर बालक वर्ग में अनीस एवं अर्जुन पहले व दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 400मी० दौड़ में मीनाक्षी एवं आरूषि क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रहीं।
जबकि 600 मीटर बालक वर्ग में अनीस व सुमित पहले व दूसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग 600मी० दौड़ में मीनाक्षी ने पहला व अंजली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन महेश गुसाईं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा प्राथमिक पाठशाला नरेंद्र नगर के निकट सिविल लाइन नरेंद्र नगर परिसर में स्थापित शिक्षक भवन में शौचालय निर्माण की घोषणा की।
खेलों को विधिवत संपन्न कराने में ब्लॉक खेल समन्वयक प्रकाश चंद्र ड्यूंडी,सह समन्वयक मनोज गंगोटी, राकेश उनियाल, यशपाल चौहान, सुरेश बिजल्वाण,श्रीमती विश्वंभरी भट्ट, मोहनी मेहरा, मनमोहन सिंह रांगड़, राकेश तिवारी व सचेन्द्र सिंह चौहान आदि निरंतर जुटे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments