Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalकोरोना काल में किस कंपनी ने बेची सबसे ज्यादा कारें? यहां देखें...

कोरोना काल में किस कंपनी ने बेची सबसे ज्यादा कारें? यहां देखें लिस्ट

पिछला एक साल यानी 2020-2021 कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया के लिए बहुत खराब रहा है. इस महामारी का असर कारोबारी जगत पर भी हुआ है. लॉकडाउन की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी इसका बहुत असर पड़ा है. भारत में साल 2020 के मार्च से लगे लॉकडाउन की वजह से सेल बहुत कम हुई. ऑटोमोबाइल सेक्टर को बड़ा घाटा हुआ.

 

हालांकि नवंबर-दिसंबर में इस सेक्टर ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली थी. अब अप्रैल 2021 से एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप ने लोगों को डरा दिया है. ऑटोमोबाइल सेक्टर की रफ्तार भी धीमी हो गई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने वित्त वर्ष 2020-21 की कार कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. उसी के आधार पर हम आपको बता रहे हैं कि 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक किस कंपनी ने कितनी कारें बेची हैं.

 

1- मारुति सुजुकी- भारत में अभी भी मारुति सुजुकी का क्रेज बरकरार है. साल 2020-21 में पेट्रोल मॉडल लाइनअप में स्विच करने के बाद भी मारुति की कार सबसे ज्यादा बिकीं. इसका मार्केट शेयर 48 परसेंट बढ़ा है.

 

2- हुंडई- भारतीय ऑटोसेक्टर में दूसरा सबसे पॉपुलर ब्रांड है हुंडई. इसकी बेस्ट सेलिंग क्रेटा और आई20 जैसे मॉडल्स को लोगों ने बहुत पसंद किया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में हुंडई का मार्केट शेयर 17.36 परसेंट रहा है.

 

3- टाटा- देश के टॉप 3 ऑटोमोबाइल ब्रांड्स में टाटा का नाम भी शामिल है. पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 2020-21 में टाटा की 20,000 यूनिट्स ज्यादा बिकी. टाटा के मार्केट शेयर में 7.87 प्रतिशत का इजाफा हुआ.

 

4- किया- साल 2019 से ही किया ने भारतीय बाजार में धूम मचा रखी है. वित्तीय वर्ष 2020-2021 में इसका मार्केट शेयर 5.50 परसेंट रहा और ये चौथा सबसे पॉपुलर ब्रांड बन गया. पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले किया ने अपनी सेल दोगुनी की है.

 

5- महिंद्रा- साल 2020-21 वित्तीय वर्ष में महिंद्रा की वाहन सेल में कमी आई है. महिंद्रा की कार बिक्री में एक लाख तक की गिरावट हुई है. महिंद्रा की सेकंड जनरेशन थार को लोगों ने पसंद किया, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स ज्यादा लॉन्च नहीं कर पाई. महिंद्रा का मार्केट शेयर 5.35% रहा जो पिछले वित्त वर्ष से कम रहा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments