Friday, December 27, 2024
HomeNational...जब बेटी के स्कूल वाले व्हाट्सएप ग्रुप में पिता ने भेज दिए...

…जब बेटी के स्कूल वाले व्हाट्सएप ग्रुप में पिता ने भेज दिए अश्लील फोटो और वीडियो

जयपुर, राजस्थान के जयपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। वहां ऑनलाइन क्लास के दौरान एक बच्ची के पिता ने गलती से स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियोज डाल दिए। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसे पांच साल तक की सजा हो सकती है।
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। ग्रुप एडमिन ने पहले सभी वीडियोज को डिलीट किया और स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार एक पिता ने कथित रूप से गलती से बेटी के स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में एक नहीं पूरे 10 अश्लील वीडियो डाल दिए। ऑनलाइन क्लास के दौरान ग्रुप में आए ये अश्लील वीडियो देखकर हर कोई चौंक गया। स्कूल प्रशासन भी वीडियोज देख हैरान रह गया।

आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जयपुर के मुहाना इलाके में कल्याणपुर के सरकारी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान स्कूल के व्हाटएप ग्रुप में बच्चों के मोबाइल पर एक साथ 10 अश्लील वीडियो आ गए। यह देख सभी हैरान हो गए। जानकारी मिलते ही प्रिंसिपल राम प्रसाद चावला ने मुहाना थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी पिता साबिर अली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
वहीं, आरोपी का कहना है कि उसके मोबाइल में इस तरह के वीडियो या फोटो नहीं रहते हैं, किसी ने जानबुझकर उन्हें भेजा और वह देखे बगैर उस वीडियो को अन्य ग्रुपों में डालना शुरू कर दिया। इसी दौरान बेटी की ऑनलाइन क्लास वाले ग्रुप में भी वीडियो सेंड हो गया। आरोपी गलती से वीडियो सेंड होने की बात कह रहा है। वहीं, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments