Monday, January 6, 2025
HomeNationalपश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बन रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्‍यों...

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बन रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी

देश के अलग-अलग राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मार्च के महीने से ही बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। कई जगह ओले भी गिरे हैं। अब पश्चिमी हिमालय के ऊपर नया विक्षोभ बन रहा है, जिसके चलते पश्चिमी हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। यह पश्चिमी विक्षोभ रविवार को सक्रिय होगा और सोमवार को उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में इसका असर दिखाई देगा।

इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश

सोमवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के विभिन्नत इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं राजस्था न के विभिन्नक इलाकों में पांच से सात अप्रैल के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी।

पूर्वी भारत में नहीं होगा असर, सताएगी गर्मी

उत्तर भारत में भले ही बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है, पर पूर्वी भारत में ऐसा नहीं है। यहां आने वाले कुछ दिनों तक फिर गर्मी का कहर देखने को मिलेगा। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की स्थिति बनने के आसार हैं। इसके अलावा सौराष्ट्र कच्छ, तेलंगाना और रायलसीम के कुछ हिस्सों में भी हीटवेव की स्थिति बन सकती है।

निजी एजेंसी स्काीइमेट वेदर के अनुसार दक्षिण ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है और एक ट्रफ ओडिशा से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। इसकी वजह से अगले 24 घंटों के दौरान तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तराखंड में आने वाले दिनों में हल्की बारिश हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments