Saturday, January 11, 2025
HomeTrending NowSavings account पर चाहिए FD से ज्यादा ब्याज? जानिए कौन-से बैंक दे...

Savings account पर चाहिए FD से ज्यादा ब्याज? जानिए कौन-से बैंक दे रहे यह तोहफा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बचत बैंक खातों (Savings bank accounts) के साथ सामान्यतया एफडी (FD) की अपेक्षा कम ब्याज दर होती है। वहीं, बड़े निजी बैंकों की तुलना में कुछ छोटे और नए निजी बैंक बचत बैंक खातों पर आकर्षक ब्याज दर की पेशकश करते हैं। ऐसे मैं आपको इसकी समीक्षा अवश्य करनी चाहिए कि बैंक आपको अपनी पूंजी वहां रखने पर कितना ब्याज प्रदान कर रहा है।

प्रमुख निजी और सरकारी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर समयावधि के हिसाब से 2.5 से 5.5 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं। सीनियर सिटीजंस के लिए यह ब्याज दर 6 फीसद तक है।

वहीं, कुछ छोटे निजी बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक अभी भी बचत बैंक खातों पर 3 से 7.25 फीसद तक की ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं। इस तरह लोगों के पास एफडी में अपना पैसा लॉक करने की बजाय बचत बैंक खातों में धन रखकर उच्च रिटर्न प्राप्त करने के मौके मौजूद हैं।

कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank,), इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैक (Equitas Small Finance Bank) और उज्जीवल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) तो 7 फीसद से भी ऊपर की ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं।

यहां बता दें कि एफडी और बचत खातों से प्राप्त ब्याज आय जमाकर्ता के टैक्स स्लैब के अनुसार कर योग्य होती है। हालांकि, सेक्शन 80TTA के तहत, एक बचत खाते से प्राप्त ब्याज आय में 10,000 रुपये की छूट प्रदान होती है। इस तरह एक स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग अकाउंट में पैसा जमा कर एक बड़े बैंक की एफडी से प्राप्त पोस्ट टैक्स ब्याज से अधिक मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है। आइए कुछ ऐसे ही छोटे बैंकों की ब्याज दरें जानते हैं।

आरबीएल बैंक (RBL Bank)

आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते पर काफी अधिक ब्याज प्रदान कर रहा है। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने ग्राहकों को बचत खाते पर 4.5 फीसद से 6.25 फीसद तक ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

यस बैंक (Yes Bank)

यस बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, वह अपने ग्राहकों को बचत खातों पर 4 से 5.5 फीसद तक ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

बंधन बैंक (Bandhan Bank)

बंधन बैंक अपने ग्राहकों को बचत बैंक खाते पर डेली बैलेंस के आधार पर 3 से 6 फीसद तक ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments