Monday, May 20, 2024
HomeStatesUttarakhandमतदान के प्रति जागरूकता को लेकर हुआ वॉकथॉन “रन फॉर वोट” का...

मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर हुआ वॉकथॉन “रन फॉर वोट” का आयोजन

देहरादून, आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आम जन को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन देहरादून से वाॕकथान “रन फोर वोट” का आयोजन किया गया।

मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड वी.आर. पुरुषोत्तम द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाॕकथान को रवाना किया गया। आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई “रन फार वोट” प्रतियोगिता में समाज के हर वर्ग तथा आयु के लोगों द्वारा बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

साथ ही वाॕकथान के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करते हुए एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने का स्वस्थ संदेश लोगो के मध्य प्रसारित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे लोगों को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

“रन फार वोट ” प्रतियोगिता के अन्तर्गत 02/05 किमी की दौड़ का आयोजन किया गया, जो पुलिस लाईन देहरादून से प्रारंभ होकर नेगी तिराहा, दामिनी चौक, आराघर टी जंक्शन, आराघर, द्वारिका स्टोर, श्री निवास वेडिंग प्वाईंट, सिटी हार्ट हॉस्पिटल, मनोज क्लिनिक – एमकेपी चौक दृ ज्ञानन्दा स्कूल, रेस कोर्स चौक, पीएनबी बैंक, बन्नू स्कूल चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन देहरादून में समाप्त हुई।

कार्यक्रम के दौरान अमित सिंह, (अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन), करण सिंह नगन्याल, (पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र), अजय सिंह (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून) सहित पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments