Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandलोकतंत्र का मजबूत स्तंभ मतदान यादव

लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ मतदान यादव

हरिद्वार 28 मार्च (कुलभूषण) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जनपद के विभिन्न होटलों में पर्यटन विभाग की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पर्यटकों सहित होटल स्टाफ को लोकतंत्र में मत के महत्व को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश सिंह यादव ने बताया कि नोडल अधिकारी स्वीप एवम मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में जनपद में स्वीप कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मूल स्तंभ मतदान होता है, जोकि जनता को निर्णय लेने में सक्षम बनाता है, जिससे समाज का सही रूप से प्रतिनिधित्व होता है और लोकतंत्र की स्थिरता बनी रहती है। उन्होंने कहा कि होटलों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलानेबकी जरूरत थी क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं। उन्होंने कहा टूरिस्टों के साथ ही होटल स्टाफ को भी जागरूक करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे मतदाताओं को उनकी मतदान करने की महत्वता और प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, लोगों को मतदान करने की प्रेरणा मिलती है और लोकतंत्र को मजबूती मिलती है।

 

 

तकनीकी क्रांति का होगा आने वाला युग : रविन्द्र पुरी

हरिद्वार 28 मार्च (कुलभूषण)एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, करियर काउंसलिंग सेल तथा कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों तथा शिक्षको में कौशल विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से सशक्त भारत के लिए सूचना प्रौद्योगिकी की आवश्यकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज द्वारा की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से कौशलयुक्त बनाते हैं जिससे कि उनको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला युग ए आई तथा ई आई जैसी कंप्यूटर तकनीकों वाला होगा ।महंत रविन्द्र पुरी ने कहा की इसी माह मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में एआई विकास को प्रोत्साहित करने के लिए पांच साल के लिए 10,372 करोड़ रुपये के खर्च वाले ‘भारत एआई मिशन’ को मंजूरी दे दी है। इससे देश में एआई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती मिलेगी।एआई तकनीक से जुड़े नए युग में दुनिया भी मानती है कि एआई में भारत अग्रणी रहेगा और यह कंप्यूटर जनित शिक्षा से संभव होगा।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा ने कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर अपने विचार प्रतिभागियों के साथ साझा किए। उन्होंने बताया कि कॉलेज के करियर काउंसलिंग सेल द्वारा निरंतर विद्यार्थियों के रोजगारपरक प्रशिक्षण तथा कौशल संवर्धन हेतु सफल प्रयास किए जा रहे हैं। प्रोफेसर सुनील बत्रा ने बताया कि वेदों व रामायण ग्रंथ में प्राचीनतम भारतीय संस्कृति में कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस या एआई) की उत्पति के बारे में बताया कि रामायण के अरण्य काण्ड में पंचवटी में माता सीता हरण के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा की मारीच को सोने का मृग बनना इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस और श्री राम का कराहने वाली छद्म आवाज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही रूप बताया। मारीच ने ना केवल रूप बदला बल्कि आवाज भी श्री राम की हूबहु बना ली थी। उन्होंने कहा कि सायबर क्रिमिनल आज कल इसी तकनीक का दुरूपयोग कर सामान्य नागरिकों को ठग रहें हैं।
मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से आए अपर निदेशक संयम राठौर ने संस्थान द्वारा कंप्यूटर शिक्षा के लिए चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कोर्स के बारे में विस्तार से बताया। संस्थान के ही निखिल रंजन ने आज के समय में कंप्यूटर शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय माहेश्वरी ने किया। राजनीति विज्ञान विभाग के विनय थपलियाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभी को उपस्थित मतदाताओं को मतदान जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सन्दीप रावत, निखिल रजंन,अर्पित गुप्ता, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ विजय शर्मा, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ रश्मि डोभाल, आकांक्षा पांडे, रिचा मिनोचा, डॉ आशा शर्मा, डॉ लता, कु शाहीन, कु वन्दना, डॉ अनुरिषा, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, प्रिंस श्रोत्रिय, रचना गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

 

 

गंगा सभा विद्वत परिषद की बैठक सम्पन्न

हरिद्वार 28 मार्च (कुलभूषण) श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड हरिद्वार कि विद्वत परिषद की बैठक आहूत की गई, जिसमें आगामी हिंदू नव वर्ष के तिथि, पर्व पर विचार किया गया।गंगा सभा की विद्वत परिषद का इतिहास सौ वर्षों से भी अधिक पुराना है, हरिद्वार में होने वाले समस्त स्नान,पर्व का निर्णय, कुंभ में आने वाले पर्वो, स्नान की तारीख का निर्णय यही विद्वत परिषत करती है।इसमें पुरोहित समाज के लब्ध विद्वान् प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मिलित किया जाता है।
आज इस बैठक में निर्णय लिया गया कि नव संवत का राजा मंगल और मंत्री शनि होगा। इस संवत का नाम कालयुक्त होगा। इस बैठक में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, विद्वत परिषद के सचिव आचार्य करुणेश मिश्र प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान,समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक,लक्ष्मी नारायण मिश्र, डॉक्टर प्रतीक मिश्रपुरी, संदीप आत्रेय, विवेक पराशर, नितिन शुक्ला, हरिओम जयवाल,, संजीव शास्त्री, देवेन्द्र आत्रेय, मनोज त्रिपाठी,कन्हैया सिखौला, रजत सिखौला इत्यादि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments