Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowऊर्जा निगम के कार्यालय का ग्रामीणों ने किया घेराव, तालाबंदी की दी...

ऊर्जा निगम के कार्यालय का ग्रामीणों ने किया घेराव, तालाबंदी की दी चेतावनी

ॠषिकेश, श्यामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के नेतृत्व में ऊर्जा निगम के श्यामुपर स्थित कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर बिना रीडिंग के बिल भेजे जाने, नए बिजली कनेक्शन के लिए अधिक शुल्क वसूलने, बिजली के नए पोल लगाने के लिए चक्कर कटवाने का आरोप लगाया है।

ऊर्जा निगम के कार्यालय में अधिकारियों से वार्ता के दौरान जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा कि ऊर्जा निगम के स्थानीय कर्मचारियों के कारण जनता परेशान हो रही है। बिजली के नए कनेक्शन का शुल्क 1400 रुपये निर्धारित है, लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारी सात-सात हजार रुपये वसूल रहे हैं। निर्धारत शुल्क जमा करने के बाद सात माह बाद भी कनेक्शन नहीं जोड़ा जा रहा है।

बिजली के कनेक्शन के दौरान विभाग की ओर से जो केबल दी जाती है उसे विभाग की ओर से बाजार में बेच दिया जाता है, उपभोक्ता को केबल खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है। कई स्थानों पर लंबे स्पान के मध्य में बिजली का पोल नहीं हैं, ऐसे में लोगों को 200 मीटर केबल डालकर अपने घर बिजली पहुंचानी पड़ रही है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को पोल बदलने की मांग की जाती है लेकिन स्टोर में पोल न होने का बहाना बनाकर बात को नजरंदाज किया जाता है। क्षेत्र में आबादी बढ़ने पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी नहीं बढ़ाई जा रही है। ग्रामीणों ने 25 दिसंबर तक इन मामलों में कार्रवाई नहीं होने पर ऊर्जा निगम के श्यामपुर कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। घेराव करने वालों में सतपाल सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, राहुल, दयाल सिंह, हरिकृष्ण नौटियाल, रेश्मा देवी, हेमंत, रामरतन रतूड़ी आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments