Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandविजिलेंस की टीम ने 1लाख की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगे हाथ...

विजिलेंस की टीम ने 1लाख की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगे हाथ दबोचा, मचा हड़कंप

ऊधम सिंह नगर, जनपद मुख्यालय में जिला पंचायत राज अधिकारी को एक लाख की रिश्वत लेते विजिलेंस ने गिरफ्तार किया, अधिकारी ने रिंकू नामक व्यक्ति से बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी,
विजिलेंस टीम ने रुद्रपुर स्थित मेट्रोपोलिश मॉल के पास पैसे लेते जिला पंचायत राज अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया |
अधिकारी ने अपने आप को गिरफ्तार होता देख भागने की कोशिश, टीम ने उसे घसीटकर बैठाया कार, इस घटना के बाद मॉल में कुछ देर हड़कंप मचा रहा, विजिलेंस की पुष्टि होने के बाद मामला शांत हुआ।

महाराज ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निलंबित करने के दिये आदेश :

प्रदेश के पंचायतीराज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने यूएसनगर के जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। गौरतरलब है कि ‍ऊधमसिंह नगर के डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी को विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया था, जिसको देखते हुए मंत्री ने विभागीय उच्च अधिकारियों को उन्हें तत्काल निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

पंचायतीराज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी करने वाले अधिकारी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर के आरोपी डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये हैं। इसलिए उन्होंने विभागीय उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments