Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowवीरभूमि फाउंडेशन ने निकाली तिरंगा यात्रा, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और मेयर सुनील...

वीरभूमि फाउंडेशन ने निकाली तिरंगा यात्रा, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और मेयर सुनील ने दिखाई झंडी

देहरादून, वीरभूमि फाउंडेशन द्वारा पंडित दीनदयाल पार्क के सामने से चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा रैली को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मेयर सुनील उनियाल गामा ने झंडी दिखाकर शुरू किया। यात्रा बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर, राजपुर रोड, बहल चौक, यूकेलिप्टस चौक, दिलाराम चौक और हाथीबड़कला होते हुए चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पहुंची। जहां तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने शहीदों को नमन किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत, श्याम पंत , सचिन कुमार सौरव शर्मा, रंजीत भंडारी, गौरव सहगल, अनुज मिश्रा, आशीष गुसाई, अनिल नौटियाल, चंदन कनौजिया, तेजिंदर सिंह, अनिल डबराल, वरुण वालिया, पवन गौड, विजय रावत, विपिन सनवाल, राजेंद्र रावत, जय थपलियाल, वीरेंद्र रावत, पवन माटा, पवन त्रिपाठी, हैप्पी सिंह, प्रवीण कुमार, सारस्वत उनियाल, विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।

 

आयुर्वेद विश्व विद्यालय के कुलपति, शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्राMay be an image of 4 people and people standing

देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को आयुर्वेद विवि की ओर से हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली विवि से हर्रावाला स्टेशन, मुख्य चौक, नकरौंदा मोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए मियांवाला चौक से मुड़कर विवि प्रांगण में खत्म हुई। रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों को अपने अपने घरों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। कुलपति प्रो. सुनील जोशी ने शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्र छात्राओं को राष्ट्र के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान परिसर निदेशक डॉ डीपी पैन्यूली, कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार अदाना, उपकुलसचिव संजीव पाण्डेय, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. बालकृष्ण पंवार, नोडल अधिकारी डॉ. दीपक कुमार सेमवाल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नवीन जोशी, डॉ. दीप चंद्र पाण्डेय, डॉ राजीव कुरेले, निजी सचिव चंद्रमोहन पैन्यूली, छात्र अखिलेश सिंह, शीतल, संस्कृति भाटिया, अक्षत कटियार, दीपक,मंथन, करन त्यागी, अमन, मीनाशी, अंकित, संगम आदि मौजूद रहे |

 

संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम ने चौथे दिन भी तिरंगे के साथ किया पौधारोपणMay be an image of 4 people and people standing

अल्मोड़ा, संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के आह्वान पर आज रक्षाबंधन के अवसर पर कार्यक्रम के चौथे दिन भी तिरंगे के साथ पौधारोपण किया गया ।
महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि निगम के कर्मचारियों ने कुमाऊं व गढ़वाल मंडल की सभी इकाइयों में तिरंगे के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर उनके द्वारा अपने 85 वर्षीय शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य पिताजी तारा दत्त गुरु रानी व माता लीलावती गुरु रानी के आशीर्वाद के साथ पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि निगम की सभी इकाइयों में कर्मचारी बड़े मनोयोग से तिरंगे के साथ पौधारोपण कर रहे हैं। और उत्तराखंड राज्य में एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं। कहा कि इसी क्रम में कल निगम कर्मी तिरंगा रैली भी निकालेंगे। साथ ही निगम के आवास गृहों में कर्मचारी पर्यटको को भी इस अभियान से जोड़ रहे हैं। आज के कार्यक्रम में हर्षित, निरंजना गुरुरानी नरेंद्र सिंह हर सिंह शेर सिंह जय श्री सहित कई लोग शामिल थे।

 

कैनाल रोड़ में बरसात के पानी से मकानों को हुई क्षति का मंत्री जोशी ने किया निरीक्षणMay be an image of 4 people, people standing, tree and outdoors

देहारदून, आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी से लौटते वक्त कैनाल रोड़ पहुंचकर बरसात के पानी से मकानों को हुई क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया। और मंत्री गणेश जोशी ने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र का पूरी तरह से निरीक्षण किया जाए और भविष्य के जोखिमों से बचने के लिए जरूरी कदम उठाया जाएं। साथ ही मंत्री जोशी ने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

 

बिलासपुर काण्डली में शहीद राजू गुरुंग द्वार का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटनMay be an image of 2 people

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को देहरादून के मसूरी विधासभा क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर काण्डली गांव पहुंचे। कैबिनेट मंत्री गणेश ने शहीद राजू गुरुंग की 26वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद द्वार का विधिवत उद्घाटन किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद लांस नायक राजू गुरुंग की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि दी और कहा कि उत्तराखण्ड राज्य वीरों की एवं देशभक्तों की भूमि है। प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर आज तक राज्य के हजारों रणबांकुरे भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरना से भव्य राष्ट्रीय स्मारक बनाया गया है। उसी तर्ज पर राज्य के पांचवे धाम के रूप में सैन्यधाम का निर्माण देहरादून में करवाया जा रहा है। राज्य सरकार शहीदों के सम्मान और उनके परिजनों के साथ हमेशा खड़ी है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में ग्राम प्रधान लव कुमार तमंग, वंदना बिष्ट, संदीप कुमार ,नेहा थापा ,उषा चौहान , सपना कुंवर , नैन सिंह पवार , गोविंद सिंह देउपा, कमला जोशी ,मोहन महर ,ममता जोशी ,सपना कुमार ,कमला देवी विकास थापा, प्रेमजीत , सिप्पी देवी अनीता छेत्री , अंजली जेम्स, मंजू देउपा सहित शहीद के परिजन सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभMay be an image of 9 people, people sitting and people standing

देहरादून, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का शुभारम्भ सीमैट सभागार में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आर. के. कुंवर, निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी. सीमा जौनसारी, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, बन्दना गर्व्याल, अपर निदेशक एस.सी.ई.आर. टी. आर.डी. शर्मा, अपर निदेशक, सीमैट डी.सी. गौड, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, डॉ० मुकुल कुमार सती एवं निर्णायक मण्डल में चेतन प्रसाद नौटियाल, उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा, हेमलत्ता भट्ट, उपनिदेशक, आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक एवं बी.पी. मैन्दोली, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्टॉफ आफिसर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा एवं जनपद से आये प्रतिभागियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा ने प्रधानमंत्री जी के द्वारा आजादी के 75वें साल पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताते हुए आजादी के इतिहास के गौरव के सम्बन्ध में विचार प्रस्तुत किये। तत्पश्चात उन्होंने नयी पीढ़ी के युवाओं को देश प्रेम की भावना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना ही सच्चा देशप्रेम है।

प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर पांच जनपदों नैनीताल से आयुषी पाण्डेय, ऊधमसिंह नगर से सब्बा अंजुम, टिहरी से साक्षी धमान्दा रूद्रप्रयाग से कु. सृष्टि एवं देहरादून से प्रीति रावत ने अपने विचार रखे। तत्पश्चात् निर्णायक मण्डल द्वारा प्रदत्त अंकों के आधार पर आयुषी पाण्डेय जनपद नैनीताल ने प्रथम स्थान, प्रीति रावत जनपद देहरादून ने द्वितीय स्थान एवं कु० सृष्टि जनपद रूद्रप्रयाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों कु० सब्बा अंजुम, जनपद ऊधमसिंह नगर, कु० साक्षी धमान्दा, जनपद टिहरी को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों को महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा विजेता
ट्राफी प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट पैकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समन्वयक संदीप उनियाल, अनूप सिंह नेगी, प्रवक्ता एस.सी. ई.आर.टी. डॉ० ऊषा कटियार समन्वयक मुकेश कुमेडी योगेन्द्र नेगी ज्योति नेगी, नेहा रावत आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments