Saturday, January 4, 2025
HomeEntertainmentदीया मिर्जा संग हुई वैभव रेखी की शादी, एक्स वाइफ सुनैना ने...

दीया मिर्जा संग हुई वैभव रेखी की शादी, एक्स वाइफ सुनैना ने किया रिएक्ट

फिल्म  इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा दिया मिर्जा ने  बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ बीते 15 फरवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंध गयी है और दिया ने  हिन्दू रीती रिवाज के साथ सात फेरे लिए है और शादी के बाद दिया के ब्राइडल लुक की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो  चुकी है और इन तस्वीरों में दिया लाल सुर्ख जोड़े सजी बला की खुबसूरत लग रही है और दिया की शादी उनके मुंबई में पाली हिल स्थित बंगले में धूमधाम से सम्पन्न हुई है और इस शादी  में दिया और वैभव के परिवार वालों के अलावा बॉलीवुड के कुछ सितारे भी शामिल हुए है और अब सोशल मीडिया पर दिया की शादी की तमाम तस्वीरे सामने आ चुकी है जो की कैफ ज्यादा वायरल हो रही है और दिया  का ब्राइडल लुक काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है|

बता दे अपनी शादी में दिया बेहद ही सिंपल लुक में नजर आई है और उन्होंने लाल रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी है और मांगटिका पहना है और इसके साथ ही हैवी ज्वेलरी से अपने लुक को कम्पलीट किया  है और अपने इस ब्राइडल लुक में दिया बला की खुबसूरत लग रही थी और वही इन तस्वीरों में दिया के चेहरे पर मुस्कुराहट है और ये मुस्कुराहट उनकी ख़ुशी को साफ साफ बयाँ कर रही है |

वही बात करें दिया के पति वैभव के वेडिंग लुक की तो वैभव ने सफ़ेद कलर की शेरवानी पहनी हुई है और बेज कलर की पड़गी पहनी है और ये दोनों ही एक साथ बहुत ही खुबसूरत और खुश नजर आ रहे थे |

वही  शादी के बाद  दिया ने मीडिया के सामने पति के साथ काफी सारे खुबसूरत पोज दिए और दिया ने अपने हांथों से फोटो जर्नलिस्ट्स को मिठाई भी बाटती हुई नजर आ रही थी और इस दौरान दिया बेहद ही खुश नजर आ रही थी |

बता दे दिया की शादी की तमाम तस्वीरे अब सोशल  पर वायरल हो रही है और इस शादी में बॉलीवुड के  कुछ सितारे भी शामिल हुए थे और बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को भी स्पॉट किया गया था और अदिति पिंक कलर की साड़ी में बेहद ही खुबसूरत लग रही थी |

बता दे दिया की  शादी में अदिति ने साली का फर्ज निभाया है और उन्होंने दुल्हे का जूता चुराते हुए एक तस्वीर शेयर की है जो की  काफी वायरल  हो रही है |बता दे इस तस्वीर में अदिति के हांथों में वैभव के जूते नजर आ रहे है और इस दौरान अदिति बेहद ही  खुश  नजर आ रही थी |वही बात करें दिया और वैभव के रिलेशन की तो दिया और वैभव  दोनों पिछले एक साल से एक दुसरे को डेट कर रहे थे और दिया ने हाल ही में अपने इस रिश्ते के बारे में फैन्स को बताया था और उन्होंने कहा था की वे जल्द ही शादी करने जा रही है |

बता दे ये दिया की दूसरी शादी है और इससे पहले उन्होंने साहिल संघा के साथ साल 2014 में शादी की थी और साल 2019 में दोनों अलग हो गये थे और अब दिया वैभव रेखी के साथ शादी रचाई है और वैभव की भी ये दूसरी शादी है और वैभव का एक बेटा भी है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments