Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तरकाशी : जनपद में 12 कोरोना पॉजिटिव मिले, वर्तमान में 68...

उत्तरकाशी : जनपद में 12 कोरोना पॉजिटिव मिले, वर्तमान में 68 केस कोरोना एक्टिव

(रामचंद्र उनियाल) उत्तरकाशी , जनपद में रविवार को 12 व्यक्तियों की कोरोना सेम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें 02 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री देहरादून से उत्तरकाशी, 01 ऋषिकेश , 01 कर्नाटक , 01यूपी , तथा पूर्व मे पॉजिटिव आये लोगों के प्राथमिक सम्पर्क से 07 लोग है l 10 भटवाड़ी ब्लाक व 01 चिन्यालीसौड़ , 01 डुण्डा ब्लाक से है l

मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी जिलाधिकारी पीसी डंडरियाल ने जिला आपदा प्रबंधन कक्ष में स्वास्थ्य महकमें व संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम संबंधी कार्यों की गहनता से महत्वपूर्ण समीक्षा की l

उन्होंने पॉजिटिव आये सभी व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी रूप से कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संवदेशीलता व सतर्कता के साथ कार्य करते हुए सोशल डिस्टेसिंग एवं फेस कवर जैसे महत्वपूर्ण बातों का कडार्इ से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय ताकि यह संक्रमण किसी भी तरह से समाज में न फैल सकें।

वर्तमान में जनपद में कुल 68 कोरोना केस एक्टिव है। जबकि 146 रिकवर्ड हो चुके है l

इस दौरान अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी, आकाश जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, अपर चिकित्साधिकारी बीके विश्वास, प्रभारी कांटेक्ट ट्रेसिंग कपिल नौटियाल उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments