Saturday, April 20, 2024
HomeNationalSBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्‍ता हुआ होम लोन, 3 लाख...

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्‍ता हुआ होम लोन, 3 लाख तक का फायदा

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। अगर आपने एसबीआई से होम लोन लेने की तैयारी में हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। SBI ने अपनी रेपो रेट लिंक होम लोन स्‍कीम (RLLR) को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। इस स्कीम का फायदा सभी नए और पुराने होम लोन ग्राहकों को मिलेगा। एसबीआई से होम लोन लेने वाले ग्राहकों के ब्‍याज पर 3 लाख रुपए तक की बचत होगी।

SBI खाताधारकों के लिए अच्छी खबर

एसबीआई खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने कुछ दिन पहले RLLR स्‍कीम को वापस ले लिया था, जिसे 1 अक्‍टूबर 2019 से फिर से लागू किया गया है। इस स्कीम का फायदा नए-पुराने दोनों ग्राहकों को मिलेगा। SBI की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक RLLR स्‍कीम को कुछ बदलाव के साथ दोबारा लागू किया गया है। बैंक के मुताबिक 1 अक्‍टूबर से MSME, होम और रिटेल लोन को रेपो रेट से लिंक कर दिया गया है।

RBI के आदेश पर लिया गया फैसला

एसबीआई ने आरबीआई के निर्देश पर फैसला लेते हुए आरएलएलआर स्कीम को एक बार फिर से लागू करने का फैसला लिया। SBI का ऐसा करने के पीछे मकसद बाजार में कंज्‍मशन को बढ़ावा देना है। आरबीआई के निर्देश के बाद बैंकों ने अपने लोन को उनके रेपो रेट के साथ लिंक किया है। ग्राहकों को मिलेगा फायदा बैंक के इस फैसले से ग्राहकों को लाभ मिलेगा। उदाहरण के तौर पर देखें तो अगर आप SBI से 30 लाख रुपए का होम लोन लेते हैं,जिसे आपको 20 साल में चुकाना है तो आपको 31 लाख रुपए से ज्‍यादा ब्‍याज देना पड़ेगा। SBI का लोन इंट्रेस्‍ट 8.20% है। ऐसा RLLR स्‍कीम के कारण संभव हुआ है। अगर इस लोन को किसी दूसरे बैंक के साथ तुलना करें तो आपको ब्याज का अंतर समझ आएगा। मान लीजिए आपने एचडीएफसी से 30 लाख का लोन 20 साल के लिए 8.95% ब्याज दर से लिया है तो आपको 34 लाख रुपए से अधिक ब्‍याज चुकाना होगा। ऐसे में एसबीआई की इस स्कीम के तहत मिले लोन पर आपको 3 लाख का फायदा होगा। गौरतलब है कि RBI ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है, जिसके बाद 1 अक्‍टूबर 2019 से सभी लोन रेपो रेट के साथ लिंक कर दिए गए हैं। (वनइंडिया हिंदी)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments