(रामचंद्र उनियाल)
उत्तरकाशी,
सिक्योर हिमालय परियोजना के तत्ववाधान में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में सिक्योर हिमालय परियोजना द्वारा हिम तेंदुआ व पर्यावरण से संबंधित लघु फिल्में दिखायी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने संम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में जनपद उत्तरकाशी देश के शीर्ष पांच जिलों में हैं। यहां 88 प्रतिशत भू-भाग वनों से आच्छादित हैं। साथ ही विश्व की प्रसिद्ध गंगा व यमुना नदी का उद्गम स्थल है जो देश की करीब 50 प्रतिशत आबादी के लिए वरदान हैं। जितना महत्वपूर्ण मानव के लिए पर्यावरण हैं उतना ही जरूरी स्नों लैपर्ड को होना जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। स्नों लैपर्ड फूड चैक का हैड होता है जो पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करता हैं। इसलिए हिम तेंदुआ का संरक्षण करना बेहद जरूरी हैं। इसके अलावा वाइडलाइफ एवं वाटर कंजर्वेशन के लिए भी कार्य करने की जरूरत है। वन महकमें के साथ शिक्षा विभाग को भी आगे आने की जरूरत हैं, ताकि ऐसे बच्चे जो पर्यावरण के क्षेत्र में पढ़ /शोध कर रहें या वन्यजीव प्राणीयों के संरक्षण के लिए कार्य कर रह हो उन्हें इसकी सही जानकारी मिले ताकि वे कुछ और अच्छा कर सके। हमारे पूर्वजों एंव स्थानीय लोगों द्वारा प्रकृति/पर्यावरण को बचाया हैं, हमें भी पर्यावरण को बचाने के लिए कार्य करने की भी जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में अधिक से अधिक स्कूल के बच्चों को स्नों लैपर्ड/पर्यावरण से संबंधित फिल्में दिखायी जाय। ताकि वे स्नों लैपर्ड व पर्यावरण के बारे में जाने तथा भविष्य में इसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए अभिनव कार्य कर सकें। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की सभी स्कूलों में अगले दो माह में स्नों लैपर्ड एवं पर्यावरण संबंधी फिल्में बच्चों को दिखाई जाय। जिलाधिकारी ने सिक्योर हिमालय परियोजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए उन्हें बधाई एंव शुभकामनाएं दी।
कार्यकम में स्कूली बच्चों के लिए पर्यावरण विषय पर क्विज प्रतियोगिता,छात्र एंव युवाओं के लिए ड्राइंग और पेंटिग, तथा कार्यशाला,व मीडिया के साथ जलवायु परिवर्तन रिपोटिंग और हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र पर इसके प्रभाव पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में डीडी गंगोत्री नेशनल पार्क आर्यन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीएमएस वातावरण डीजी डॉ वसंती राव,सीनियर मैनेजर आनन्द झा,समन्वयक सिक्योर हिमालय उमेद सिंह धाकड़, रिलांयस फाउंडेशन से कमलेश गरुरानी सहित स्कूली बच्चें व अन्य लोग उपस्थित थे
Recent Comments