Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ : राज्य सरकार ने किये कई IAS, PCS और सचिवालय सेवा...

उत्तराखण्ड़ : राज्य सरकार ने किये कई IAS, PCS और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के दायित्वों में फेर बदल

देहरादून, उत्तराखण्ड़ सरकार ने सरकारी कार्यो में तेजी लाने और पारदर्शिता के चलते कई आईएएस पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। सरकार ने आर मीनाक्षी सुंदरम को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बनाया गया वहीं एस ए मुरुगेशन को निदेशक ऑडिट का विभाग वापस दिया गया । अहमद इकबाल को अपर सचिव वित्त, आर राजेश कुमार को अपर सचिव कौशल विकास, आनंद स्वरूप से अपर सचिव आयुष की दी गई जिम्मेदारी। आलोक कुमार पांडे से माध्यमिक विद्यालय शिक्षा हटाया गया। झरना कमठान से निदेशक प्रशिक्षण व तकनीकी शिक्षा हटाया गया। उदय राज सिंह को अपर सचिव सिंचाई व लघु सिंचाई बनाया गया, आनंद स्वरूप को अपर सचिव परिवहन व आपदा प्रबंधन बनाया गया, देवेंद्र पालीवाल को अपर सचिव वित्त बनाया गया राजेंद्र सिंह को अपर सचिव आयुष बनाया गया, गरिमा रोकली से अपर सचिव आवास हटाया गया मायावती ढकरियाल को अपर सचिव आवास बनाया गया और अमिता जोशी को निदेशक ऑडिट बनाया गया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments