Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandदेश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप में उत्तराखंड़ को पहला स्थान, सीओ अंकुश...

देश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप में उत्तराखंड़ को पहला स्थान, सीओ अंकुश मिश्रा को मिला यह अवार्ड

देहरादून, उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी ने देश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप में पहला स्थान प्राप्त किया है। उत्तराखंड के लिए यह गर्व का मौका है। राज्य पुलिस के सीओ साइबर अंकुश मिश्रा को यह अवार्ड मिला है। डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में 16वें डीसीएसआई एक्सीलेंस अवार्ड 2021 आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया | जिसमें देश में चुने गए तीन सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप में उत्तराखंड ने पहला स्थान हासिल किया है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर व एसटीएफ एसएसपी के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम स्पेशल टास्क फोर्स अंकुश मिश्रा को नामित किया गया। देशभर से सभी राज्यों द्वारा करीब 55 साइबर मामलों का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिनमें ज्यूरी द्वारा 55 मामलों में से सर्वश्रेष्ठ तीन मामलों का चयन कर अंतिम सूची जारी की गई। जिसमें क्रमश: स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड, आंध्रा पुलिस और सीआईडी कर्नाटक को स्थान प्राप्त हुआ । अंकुश मिश्रा की इस उपलब्धि के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उन्हें बधाई दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments