Tuesday, May 21, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड क्रांति दल ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’

उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’

‘उक्रांद द्वारा तीन सीटों से प्रत्याशी मैदान में उतारे, दो सीटों पर दिया समर्थन’

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत एवं दल के संरक्षक काशी सिंह ऐरी द्वारा पार्टी कार्यालय से लोकसभा चुनाव हेतु ’संकल्प पत्र’ जारी किया गया।
इस अवसर पर पार्टी ने जानकारी दी कि उक्रांद द्वारा तीन लोकसभा सीटों से प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, दो लोकसभा सीटों पर समर्थन दिया हैं।
पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत नें बताया कि गढ़वाल लोकसभा से आशुतोष नेगी, नैनीताल से शिब सिंह रावत, हरिद्वार लोकसभा से मोहन असवाल दल के अधिकृत प्रत्याशी हैं। अल्मोड़ा सीट पर परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी को दल ने समर्थन दिया तथा टिहरी लोकसभा से बाबी पंवार को समर्थन दिया हैं। दल राज्य के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा।
इस अवसर पर काशी सिंह ऐरी ने कहा कि परिसम्पत्तियों का बटवारा, गंगा जमुना बोर्ड को भंग करना, राज्य में स्थापित परियोजनाओं पर पूर्ण अधिकार व मूल निवास, भू कानून लागू करना, गढ़वाली कुमाउंनी भाषा को 8वीं सूची में शामिल करना, पुरानी पेंशन व वन रेंक वन पेंशन लागू करना आदि मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव में हैं।
इस अवसर पर उक्रांद उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष धर्म सिंह नाथ द्वारा जनपद से जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व सैनिकों को माला पहनाकर दल में शामिल किया। जिसमें लक्ष्मण सिंह नेगी, महाबीर बिष्ट पूर्व प्रधानाचार्य, स्वर्ण सिंह गुसाईं, राजबीर सिंह नेगी, आनंद सिंह, अमित नाथ क्षेत्र पंचायत, विजय बिष्ट, राजेंद्र नाथ, धर्मेन्द्र राणा सहित दर्जनों दल में शामिल हुए।
प्रेस वार्ता में सुरेन्द्र कुकरेती, मनोरथ प्रसाद ध्यानी, बहादुर सिंह रावत, विजय बौडाई, कर्नल सुनील कोटनाला, चंद्र मोहन गढ़िया, महिपाल पुंडीर, प्रताप कुंवर, बीरेंद्र नेगी, बृजमोहन सजवाण, बिजेंद्र रावत, वाचस्पति भट्ट, राम पाल, दीपक रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, लुसन तोड़रिया, दीपक मधवाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments