Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड स्थापना दिवस: जवानों ने दिखाए हैरत अंगेज करतब

उत्तराखंड स्थापना दिवस: जवानों ने दिखाए हैरत अंगेज करतब

देहरादून, 21 राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पुलिस परेड के बाद बारी आई विभिन्न दस्तों की परेड और साहसिक करतबों की। शुरूआत हुई श्वान दल (डॉग स्क्वायड) की लूसी से। लूसी ने मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद डॉग स्क्वायड ने बारी-बारी से अपने करतब दिखाने शुरू किए।

स्वागत के बाद लूसी ने एक संदिग्ध को भीड़ में से दबोचने का प्रदर्शन भी किया। दूर बैठे एक व्यक्ति को पहले तो लूसी ने पहचाना और जब वह भागा तो पीछे दौड़कर उसे दबोच लिया। लूसी की पकड़ इतनी मजबूत थी कि तीन पुलिसकर्मियों के जुटने के बाद व्यक्ति को छुड़ाया जा सका, इसके बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीम ने भी दो डेमो दिखाए। तेज धमाके के साथ शुरू हुए इस प्रदर्शन ने एक बार तो सबको हिलाकर रख दिया। डेमो एक वीआईपी को आतंकवादियों के चंगुल से छुड़ाने का था। एटीएस की टीम ने प्रतीकात्मक हेलीकॉप्टर के मॎध्यम से उतरने का प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments