Friday, May 17, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ : जंगलों में लगी भीषण आग, 37 करोड़ 95 लाख रुपये...

उत्तराखंड़ : जंगलों में लगी भीषण आग, 37 करोड़ 95 लाख रुपये की वन संपदा का हुआ नुकसान, आग देख बुझाने में जुट गए वन मंत्री

पौडी गढ़वाल, उत्तराखण्ड के वन लगातार धधक रहे हैं, जंगलों में भीषण आग लगी हुई है और लाखों की वन सम्पत्ति आग में हवाले हो चुकी है। केंद्र सरकार ने भी आग बुझाने के लिए राज्य सरकार 2 हेलीकॉप्ट दिय हैं, जिनसे आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है | इसी बीच वन मंत्री हरक सिंह रावत खुद जंगल की आग बुझाते नजर आए। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने झाड़ियों के पत्तों से जंगल की आग बुझाई। हरक सिंह रावत ने बताया कि इस दौरान उनके पैर में मौच आ गई और हाथ से खून भी निकला, आग बुझाने के दौरान हरक सिंह रावत के अलावा अनिता कुंवर भी घायल हो गईं जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया। इस दौरान कुर्ता पजामा पहने वन मंत्री ने कहा कि ढीले कपड़े पहन कर आग न बुझाएं, इससे आप आग की लपटों की चपेट में आ सकते हैं।

उत्तराखण्ड में वनाग्नि की घटनाओं पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश के अनुसार जंगलों की आग सेना के हेलीकॉप्टर से बुझाई जा रही है। अब तक वनाग्नि के चलते राज्य को हो चुका 37 करोड़ 95 लाख रुपये की वन संपदा का नुकसान। प्रदेश में अब तक 964 वनाग्नि की घटनायें दर्ज हो चुकी हैं, इस वनाग्नि में अब 4 लोगों की मृत्यु, 2 घायल हुए ही, 7 पशुओं की मौत और 22 पशु हुए हताहत।

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में ही 125 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख, इसी माह अप्रैल के पहले हफ्ते में 400 हेक्टेयर जंगल जल चुका है, 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक प्रदेश में जंगलों की आग के आए 261 नए मामले सामने आये हैं |
उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग से वन पंचायतों को नुकसान के साथ 1400 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो चुके हैं |

(वीडियो

साभार- खबर उत्तराखंड)

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments