Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ : अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर पर पलायन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं...

उत्तराखंड़ : अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर पर पलायन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं : जनरल विपिन रावत

ऋषिकेश, उत्तराखण्ड़ पहुँचे भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने उत्तराखंड में लाॅ एडं ऑर्डर की तारीफ करते हुए पुलिस की भूमिका की सराहना की। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत (पीवीएसएम, युवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी) मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने उत्तराखण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की।

इस दौरान उन्होंने “रोल ऑफ उत्तराखंड इन टैकलिंग नेशनल सिक्योरिटी चैलेंजेस” विषय पर सम्बोधित करते हुए प्रदेश में लाॅ एडं ऑर्डर की तारीफ करते हुए पुलिस की भूमिका की सराहना की। रिवर्स पलायन पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर पर पलायन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है। हमें रिवर्स पलायन पर जोर देते हुए वहां विकास कार्यों को बढ़ाना देना होगा। सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं में बढ़ोतरी करनी होगी। बार्डर पर पुलिस चौकियों की और अधिक आवश्यकता है, जो आर्मी और आईटीबीपी के सहयोग से ही हो सकता है। उत्तराखण्ड में लाॅ एडं ऑर्डर अच्छा है। इसलिए यहां उद्योगों एवं पर्यटन के लिए अच्छा माहौल है। उन्होंने कहा कि सेना इनर लाईन को भी आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है। जिससे पर्यटन को और बढ़ावा मिल सके।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने स्मृति चिन्ह भेंटकर जनरल विपिन रावत का स्वागत किया। साथ ही रिवर्स पलायन, अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर सुरक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से पूर्ण सहयोग की बात कही। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) अभिनव कुमार, उत्तराखण्ड गृह सचिव नीतेश झा, अपर पुलिस महानिदेशक (पीएसी/सीआईडी) पीवीके प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक (पी/एम) अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक (अभिसूचना एवं सुरक्षा) एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, (प्रशिक्षण) पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) पुष्पक ज्योति सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments