Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड : आठ आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले, किसे मिली...

उत्तराखंड : आठ आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले, किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

देहरादून, उत्तराखंड में शासन ने फिर आठ आईएएस और दो पीसीएस समेत 10 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को कृषि एवं कृषक कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है। मंगलवार को कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सचिव हरबंश चुघ से कृषि विभाग हटाते हुए उन्हें सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का जिम्मा दिया गया है। अपर सचिव सविन बंसल से प्रबंध निदेशक सिडकुल और आयुक्त उद्योग का जिम्मा वापस लेते हुए उन्हें कृषि एवं कृषक कल्याण और निदेशक खाद्य प्रसंस्करण का जिम्मा दिया गया है।

अपर सचिव रामविलास यादव को भी कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस व प्रबंध निदेशक कुमाऊ मंडल विकास निगम रोहित मीणा से वर्तमान जिम्मेदारी वापस लेते हुए प्रबंध निदेशक सिडकुल और अायुक्त उद्योग का जिम्मा सौंपा गया है। आईएएस और सीडीओ टिहरी अभिषेक रूहेला से वर्तमान जिम्मेदारी वापस लेते हुए प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया |

आईएएस नमामि बंसल को संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की के पद से हटा कर सीडीओ टिहरी का जिम्मा दिया गया है। आईएएस व संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पांडेय को संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस डा. मेहरबान सिंह से मौजूदा सभी विभाग वापस लेते हुए सचिव मानवाधिकार आयोग का जिम्मा दिया गया है। पीसीएस उमेश नारायण पांडेय से कृषि विभाग वापस लेकर अपर सचिव सिंचाई तथा लघु सिंचाई का पदभार सौंपा गया है।बड़ी खबर:- उत्तराखंड शासन ने 10 अधिकारियों के विभागों में किया फेरबदल,  देखें पूरी लिस्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments