Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड : कोरोना संकट, दून में 10 एजेंसियां उपलब्ध कराएगी आक्सीजन, डीएम...

उत्तराखंड : कोरोना संकट, दून में 10 एजेंसियां उपलब्ध कराएगी आक्सीजन, डीएम ने जारी की सूची

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में ज्यादातर मरीजों को सांस की परेशानी हो रही है और जनपद में आक्सीजन की कमी का रोना अस्पताल रो रहे हैं,
जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही लिक्विड आक्सीजन की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। अब राजधानी देहरादून में 10 एजेंसियां और संचालक जरूरतमंद मरीजों को आक्सीजन उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने उन्हें अधिकृत करते हुए नाम व मोबाइन नंबर की सूची जारी की है। प्रत्येक सप्लायर को खरीदने वाले का पूरा ब्योरा रखना होगा। लोगों को आसानी से आक्सीजन उपलब्ध हो सके।

उन्होंने बताया कि एजेंसी को हर खरीदने वाले का नाम, पता, आईडी, मोबाइल नंबर, कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और आक्सीजन की आवश्यकता का डॉक्टर का पर्चा रखना होगा। उन्हें अपनी दुकान पर चिपकाई गई रेट लिस्ट के अनुसार ही आक्सीजन उपलब्ध कराना होगा।

एजेंसी का नाम

अंबिका गैस, कांवली रोड- 9219504642
राजीव गैस, सुभाष रोड- 9719108235
मॉर्डन गैस, प्रिंस चौक- 9557138967
गुप्ता गैस, निरंजनपुर- 9897407626
भारत आक्सीजन, लक्खीबाग व सेलाकुई- 9612075594
कोहली एयर प्रोडक्ट, लाल तप्पड- 9719666997
विजय कोहली ऋषिकेश- 9837094267
डीएस नेगी, ऋषिकेश- 9895182977
डीएम गैस, ऋषिकेश- 9897182424
बालाजी गैस, ऋषिकेश- 9897530007

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments