दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार रोजाना बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटों में 1300 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
राहत की बात यह रही कि एक भी मरीज की वायरस से मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में 19622 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें 1,375 नए कोविड के मामले मिले. राहत की बात यह है कि 909 संक्रमित लोगों ने वायरस को मात दी है. राजधानी में अब पॉजिटिविटी रेट 7.01 फीसदी हो गई है. इसके साथ ही अब शहर में कुल 3,643 सक्रिय मामले हैं और 199 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
बता दें, बीते दिन यानी मंगलवार को 1118 नए संक्रमित मामले पाए गए थे, जबकि दो की वायरस से जान चली गई थी. लगातार दूसरे दिन कोरोना ने इजाफा किया है. इससे पहले सोमवार को 614 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. राहत की बात यह रही कि किसी भी मरीज की वायरस से मौत नहीं हुई थी. अब दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तीन हजार के पार हो गई है. जिसके बाद से ही प्रशासन के लिए चिंता बढ़ गई है.
पिछले 24 घंटें में 23613 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन
वहीं, पिछले 24 घंटें में 23613 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया है. जिसमें 2351 को पहली डोज और 7057 को दूसरी डोज दी गई है. इसके साथ ही 14205 को प्रीकॉशन डोज दी गई है. वहीं, 777 डोज 15-17 उम्र वालों को दी गई है. अब तक इतनों का वैक्सीनेशन
बता दें, अब तक 18084538 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. जिसमें 15192630 पहली डोज और 1275420 दूसरी डोज दी गई है. वहीं, प्रीकॉशन डोज 34552588 लोगों को दी गई है. इसके साथ ही 1821193 डोज 15-17 उम्र वालों को दी गई है.
कोरोना की बढ़ती रफ्तार
तारीख कोरोना केस
15 जून 1,375
14 जून 1118
13 जून 614
12 जून 735
11 जून 795
10 जून 655
9 जून 622
8 जून 564
7 जून 450
6 जून 247
5 जून 343
देश में एक दिन में बढ़ गए 2 हजार से ज्यादा नए केस
देश में कोरोना के मामलों में फिर से वृद्धि होती दिख रही है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 6 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बुधवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार की तुलना में आज यानी बुधवार को नए मामलों में 2,228 केस की वृद्धि हुई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,822 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 5,718 लोग डिस्चार्ज हो गए और इस दौरान 15 लोगों की मौत हो गई है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 2 फीसदी हो गई है.
COVID19 | Delhi reports 1,375 new cases today, positivity rate rises to 7.01% ; Active cases at 3,643 pic.twitter.com/W4UZ7hkO0h
— ANI (@ANI) June 15, 2022
Recent Comments