Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandजल जीवन मिशन के तहत : पेयजल विहीन परिवारों, विद्यालयों और आंगनवाड़ी...

जल जीवन मिशन के तहत : पेयजल विहीन परिवारों, विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जायेगा

रुद्रप्रयाग , जल जीवन मिशन के तहत पेयजल विहीन परिवारों, विद्यालयों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी ने जल संस्थान, जल निगम व स्वजल के अधिकारियों को सर्वे कर एक सप्ताह अंतर्गत आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
विकास भवन के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल, हर घर जल के तहत अब ऐसे पेयजल विहीन परिवार व विद्यालयों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा जहाँ पेयजल की आपूर्ति नही हो पाई है।

इसके लिए उन्होंने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को तय समय में कार्ययोजना तैयार करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे परिवार, विद्यालय व आंगनबाडी केंद्रों का सर्वे किया जाए जहाँ पेयजल की उपलब्धता नही है। इसकी सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि तय समय पर शासन को आख्या प्रेषित की जा सके। पेयजल विहीन विद्यालयों की सूची के संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि जनपद के अंतर्गत 06 प्राथमिक व एक माध्यमिक विद्यालय पेयजल विहीन हैं।

इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को चयनित 110 प्रगतिशील कृषकों के खेतों में घेरबाड़ करने के आदेश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार सहित अन्य योजनाओं में ऋण लेने वाले आवेदकों को सरल औपचारिकताओं पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य शिक्षाधिकारी चित्रानंद काला, अधिशासी अभियंता संजय सिंह, जल संस्थान व जल निगम नवल कुमार, स्वजल, सिंचाई, लघु सिंचाई व यू.एन.डी.पी. के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments