Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowसाइबर क्राइम के तहत 14 हजार अकाउंट ने निकाले

साइबर क्राइम के तहत 14 हजार अकाउंट ने निकाले

मसूरी। मसूरी के एक व्यक्ति के अकाउंट  से लगभग 14 हजार की साइबर ठगी हो गई जिस पर कोतवाली में तहरीर दी गई है। साइबर क्राइम से पीड़ित ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मेरे पास आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड है। मुझे कल शाम साढे चार बजे फोन आया कि आपके अकाउंट  से कुछ एमाउंट वेजऑफ कर देंगे व कें्रडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा देंगे।

मुझे इस बात का पता नही था व उन्होंने ओटीपी मांगा तो मैने दे दिया लेकिन उनके पास मेरा पेनकार्ड नंबंर था यह मुझे नहीं मालूम कि पेन कार्ड नंबर उनके पास कहां से आया। उन्होंने जन्म तिथि आदि भी मांगी। व उन्होंने मेरे एकाउंट से 14हजार एक सौ चालीस रूपये निकाल लिए।

बताया कि उन्होंने कोतवाली मंे आकर घटना की जानकारी दे दी है जिस पर कोतवाल ने कहा कि डिटेल दे दो व उन्होंने डिटेल आगे भेज दी व कहा कि अगर ट्रांजेक्शन कंप्लीट नहीं हुई है तो पैसा मिल जायेगा अन्यथा मुश्किल है। इस संबंध में कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments