Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedछात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े दो छात्र

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े दो छात्र

देहरादून, डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बुधवार सुबह दो छात्र मोबाइल टावर पर चढ़ गए। एक छात्र जहां सर्वे चौक के पास टावर पर चढ़ा, वहीं दूसरा डीएवी कॉलेज के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गया। अलग-अगल स्थानों पर छात्रों के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। छात्र सुबह आठ बजे टावर पर चढ़े हुए हैं। उन्हें नीचे उतारने के प्रयास जारी हैं।

कोरोना के कारण देहरादून में पिछले दो साल छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाए। इस साल अभी तक छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया घोषित नहीं होने पर छात्रों में आक्रोश है। सुबह मनमोहन रावत सर्वे चौक पर टॉवर पर चढ़ गया। छात्र सत्यम शिवम छात्र संघठन से जुड़ा है। सर्वे चौक पर एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग के हाई राइज बिल्डिंग पर पहुंचने वाले ट्रक को बुला लिया गया है। इससे पहले मंगलवार शाम को पुलिस छात्रसंघ चुनाव को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को उठाने डीएवी कॉलेज पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और छात्रों में काफी देर तक वार्ता चलती रही। आखिर में पुलिस इन छात्रों को एक दिन की मोहलत दे लौट आई।

मंगलवार रात डालनवाला इंस्पेक्टर एनके भट्ट पुलिस फोर्स लेकर डीएवी पहुंचे थे। इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि बुधवार तड़के एक बार फिर छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। वहीं मंगलवार को डीएवी में भूख-हड़ताल पर बैठे एक और छात्र अमन भटनागर की मंगलवार दोपहर तबीयत बिगड़ी। उसे एम्बुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। उधर डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का धरना जारी रहा।

 

बसों के परमिट दिए तो विरोध करेगा सिटी बस महासंघ

देहरादून, महानगर सिटी बस महासंघ ने आरोप लगाया कि कुछ निजी बस संचालकों ने प्रेमनगर से घंटाघर-रायपुर-मालदेवता रूट पर परमिट देने की मांग की है। कहा कि निजी संचालकों की यह मांग नियम विरुद्ध है। यदि आरटीए की ओर से इस रूट पर बसों के परमिट दिए गए तो महासंघ इसका विरोध करेगा। अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि प्रेमनगर से घंटाघर-रायपुर-मालदेवता तक अभी कोई भी रूट शासन की ओर से मंजूर नहीं हैं। बावजूद निजी बस संचालक आरटीए सचिव को पत्र लिखकर परमिट देने की मांग कर रहे हैं, जो कि गलत है। बताया कि नियमानुसार जनता की डिमांड पर नये रूटों का सर्वे किया जाता है। इसके बाद शासन से रूट को मंजूरी मिलती है।

 

दून स्मार्ट सिटी : सीएम ने योजनाओं पर हुए खर्च का ब्यौरा किया तलब

देहरादून, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर अब तक खर्च हुए बजट का ब्यौरा तलब किया है। साथ ही कार्य प्रगति को लेकर भी ब्यौरा मांगा गया है। उधर निर्माण कार्यों पर ढिलाई को लेकर सीईओ के स्तर से कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। काम में देरी के हिसाब से कंपनियों पर जुर्माना तय किया जा रहा है।

गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। उसी दिन मेयर सुनील उनियाल गामा ने खुद सीएम को एक पत्र लिखकर समस्त योजनाओं की वित्तीय जांच करवाने की मांग की। अब सीएम कार्यालय की ओर से देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पत्र लिखा है। जिसके तहत अब तक खर्च किए गए बजट का ब्यौरा तलब किया गया है। अब तक धरातल पर कितना काम हो पाया। इसका विस्तृत ब्यौरा मांगा गया है। सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका ने कहा कि काम में ढिलाई बरतने पर एक निजी कंपनी से काम वापस लिया गया है। दूसरी कंपनी से काम हटाकर लोनिवि, सिंचाई विभाग और पेयजल निगम को सौंपे गए हैं। जो कंपनियां तय समय पर काम पूरी नहीं कर पाई। उन पर प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना तय किया जाएगा। इसके अलावा लाइब्रेरी भवन का काम लगभग पूरा हो चुका है। पलटन बाजार के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होने जा रहा है, जो भी कार्यदायी संस्था तय समय पर काम पूरा नहीं कर पाई हैं। उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई होगी। ऐसी कंपनियों पर अब प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना तय किया जा रहा है। अनुबंध की शर्तों के मुताबिक स्मार्ट सिटी लिमिटेड अधिकतम 10 प्रतिशत तक जुर्माना लगा सकता है। इसके अलावा कार्य की गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है।
परेड ग्राउंड और पलटन बाजार के सौंदर्यीकरण कार्य प्रस्तावित बजट की अपेक्षा साठ से सत्तर फीसदी बजट में ही पूरा हो जाएगा। जो बजट शेष बचेगा उसका दूसरी जगह विकास कार्यों में इस्तेमाल होगा। अन्य योजनाओं में भी इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि अनावश्यक बजट खर्च न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments