मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर सिथत ग्राम क्यारकुली के निकट प्रातः दस बजे दो बच्चे खेलते खेलते दस फीट गहरे तालाब में गिर गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, परिजनों द्वारा चीख पुकार सुनने के बाद बच्चों की खोजबीन की गई तो बच्चे दस फीट गहरे तालाब में डूब चुके थे जहां पर उनकी मौत हो गई थी।
स्थानीय निवासी गजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्यारकुली गांव से आगे एक मछली का तालाब है। जहां बच्चे खेलते खेलते पहुंच गये व डूब गये। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि विनोद 7 वर्ष एवं विमल 4 वर्ष पुत्र विशाल हाल निवासी ग्राम क्यारकुली मजदूरी का काम करते हैं सुबह बच्चे खेलते खेलते गहरे तालाब के पास जा पहुंचे जहां पर बच्चे तालाब में गिर गए। जिन की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि भूमि स्वामी के खिलाफ लापरवाही की अगर परिजन तहरीर देते हैं तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने बच्चों के शवों का पंचनामा कर दिया लेकिन परिजन बच्चों का पोस्ट मार्टम नहीं कराना चाहते।
Recent Comments