Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandवाहन चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी के दस दुपहिया बरामद

वाहन चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी के दस दुपहिया बरामद

देहरादून। शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो दुहिपया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नशे के आदी हैं। वाहन चोरी कर उनका सामान बेचकर नशा सामग्री खरीदी। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि बिंदाल पुल के पास चकराता रोड पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध एक्टिवा पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान एक्टिवा चालक ने भागने का प्रयास किया और अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। समय रहते दोनों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस टीम द्वारा एक्टिवा पर सवार दोनों लड़कों को मौके पर ही पकड़ लिया। जांच करने पर पता चला कि जिस एक्टिवा में दोनों व्यक्ति सवार थे वह एक्टिवा कोतवाली क्षेत्र से चोरी किया गया था। आरोपियों से पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि दोनों नशा करने के आदी हैं। नशा व अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिये शहर के अलग- अलग स्थानों से वाहनों की चोरी कर बेचते हैं। सख्ती से की गई पूछताछ व निशानदेही पर चोरी के कुल 10 वाहन बरामद किये गये। जिसमें स्कूटी और बाइक शामिल है। बरामद किए गए वाहनों के संबंध में नगर कोतवाली और डालनवाला कोतवाली में मुकदमे दर्ज है। आरोपियों की पहचान फहीम अहमद पुत्र शफीक अहमद निवासी शीतला विहार अजबपुर और नितिन गोगिया निवासी लूनिया मोहल्ला के रूप में हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments