Thursday, December 26, 2024
HomeEntertainment'कुली नंबर 1' का 'तुझको मिर्ची लगी' सॉन्ग हुआ रिलीज, हुआ ट्रेंड

‘कुली नंबर 1’ का ‘तुझको मिर्ची लगी’ सॉन्ग हुआ रिलीज, हुआ ट्रेंड

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगागी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ से ‘तुझको मिर्ची लगी’ सॉन्ग को रिलीज कर दिया है। इस गाने के जरिये सभी को यादों के गलियारों में ले जाकर , मूल गायक, कुमार सानू और अलका याग्निक की जादू को फिर से दोहराया है जैसा उन्होंने सन 1994 में किया था।

मिर्ची से भरपुर इस मसालेदार गाने में सभी की नजरें वरुण धवन और सारा अली खान पर होंगी, क्योंकि उन्होंने गोविंदा और करिश्मा कपूर जैसे डांस करने के लिए उनके कदम पर कदम रखने का प्रयास किया हैं। लालो जॉर्ज – डीजे चतस द्वारा रचित मूल गीत को आनंद-मिलिंद द्वारा कंपोज किया गया है, वहीं इस गाने के बोल समीर द्वारा लिखे गए हैं।

फिल्म को लेकर निर्देशक डेविड धवन ने कहा, “मूल कुली नंबर 1 के गाने बेहद लोकप्रिय और सदाबहार हैं, और मुझे लगता है की इन गानों ने इस फिल्म की मदद की है। मैं हमेशा से स्पष्ट था , कि अगर मैंने कभी इस फिल्म को दोबारा बनाया , तो मैं इन ब्लॉकबस्टर गीतों का उपयोग करूंगा। मूल गाने संगीत निर्देशक आनंद मिलिंद द्वारा बनाए गए थे और इसके बोल समीर ने लिखे थे, जो मेरे दिल के काफी करीब हैं। हमने नए कुली नंबर 1 में इन गीतों को शामिल करके बहुत सारे काम एक साथ किए हैं।” ‘कुली नंबर 1’ 25 दिसंबर को 200 देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स के पास पहुंचने के लिए तैयार है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments