Friday, January 10, 2025
HomeUncategorizedखास खबर : उत्त्तराखण्ड में चिकित्सकों के बंपर तबादले, 56 चिकित्सकों को...

खास खबर : उत्त्तराखण्ड में चिकित्सकों के बंपर तबादले, 56 चिकित्सकों को किया इधर से उधर

देहरादून, प्रदेश की धामी सरकार ने शासन प्रशासन को चुस्त दुरस्त करने के रुप में चिकित्सा विभाग में मंगलवार को 56 चिकित्सकों के तबादले किये।

जिन चिकित्सकों के तबादले किये गये उनकी सूची :

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डा. कुमार खगेन्द्र को प्रभारी सीएमओ हरिद्वार |
डा. नमिता को सीएचसी पौड़ी से सीएचसी ज्वालापुर, हरिद्वार |
स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रीता बमोला को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर देहरादून से बेस चिकित्सालया पौड़ी |
डा. यूीवी भानुप्रिया को सीएचसी खिर्सू से अधीन सीएमओ चमोली
डा. आस्था राठौर को पीएचसी ब्रहमखाल से पीएचसी बरौंथा, देहरादून |
डा. एसपी कुडियाल रेडियोलाॅजिस्ट सीएचसी रायपुर से प्रभारी सीएमओ चमोली |
डा. हरीश चंद्र पंत प्रभारी सीएमओ पिथौरागढ़ से सर्जन जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़
डा. आरपी खंडूरी सीएमओ चम्पावत को महानिदेशालय देहरादून |
डा. शशिबाला वासन वरिष्इ नेत्र रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से गांधी शताब्दी अस्पताल देहरादून |
डा. रीता भंडारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी कोरोनेशन से पीएचसी बालावाला, देहरादून
डा. प्रताप सिंह रावत बाल रोग विषेशज्ञ दून चिकित्सालय से चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी रायपुर देहरादून |
डा. आर के सिंह वरिष्ठ चिकित्साधिकारी नगर पालिका मसूरी से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग
डा. एच सी मर्तोलिया स्वास्थ्य महानिदेशालय से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा
डा. अमित केसरवानी चिकित्साधिकारी कर्णप्रयाग से टीबी चिकित्सालया नरेंद्रनगर
डा. शिखा ठाकुर स्त्री रोग विशेषज्ञ गोपेश्वर से उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर
डा. कैलाश जोशी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम देहरादून से महानिदेशालय
डा. संजीव कुमार सिंह आर्थोपैडिक कर्णप्रयाग से उप जिला चिकित्सालया प्रेमनगर देहरादून |
डा. कमलजीत सिंह उप जिला चिकित्सालय काशीपुर को नगर स्वास्थ्य अधिकारी काशीपुर को अतिरिक्त प्रभार
डा. विनीता सयाना परमार चिकित्साधिकारी सीएचसी रायपुर, देहरादून का सीएचसी रायपुर देहरादून
डा. मनोज शर्मा मुख चिकित्साधिकारी पौड़ी से रेडियोलाॅजिस्ट कोरोनेशन देहरादून |
डा. एसके झा मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार से महानिदेशालय अटैच
डा. अजय नैथानी चर्म रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय नैनीताल से उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश
डा. प्रदीप राणा उप जिला चिकित्सालय मसूरी से नगर स्वास्थ्य अधिकारी मसूरी का अतिरिक्त पदभार
डा. राहित अनवर सीएचसी गैरसैंण से ईएमओ जिला चिकित्सालय नैनीताल
डा. केके अग्रवाल सीएमओ चमोली से प्रभारी सीएमओ चम्पावत |
डा. प्रवीण कुमार महानिदेशालय से प्रभारी सीएमओ पौड़ी
डा. डीके चक्रपाणी महानिदेशालय से संभागीय प्रशिक्षण केंद्र हल्द्वानी
डा. मंजू रावत महिला चिकित्सालय नैनीताल से सीएचसी रायपुर देहरादून
डा. अनिल उप जिला चिकित्सालय रुड़की से नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिका रुड़की |
डा. गीता जोशी रेडियोलाॅजिस्ट नरेंद्रनगर से सीएचसी रायपुर देहरादून |
डा. धमेंद्र त्रिपाठी हड्डी रोग विशेषज्ञ बेस अस्पताल कोटद्वार से जिला चिकित्सालय रुद्रपुर
डा. नम्रता त्रिपाठी बेस अस्पताल कोटद्वार से जिला चिकित्सालय रुद्रपुर
डा. हिमांशु मिश्रा निश्चेतक जिला चिकित्सालय चमोली से महिला चिकित्सालय हल्द्वानी
डा. अजय कुमार अधीन सीएमओ हरिद्वार को महानिदेशालय
डा. नाजिम अली पीएचसी दुगड्डा पौड़ी से अधीन सीएमओ हरिद्वार
डा. कुलदीप कुमार सीएचसी सतपुली से पीएचसी देवाल चमोली
डा. मनोज कुमार पीएचसी देवाल से पीएचसी दुगड्डा
डा. सुधीर पांडे जिला क्षय रोग अधिकारी देहरादून से महानिदेशालय

डा० मनोज वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी, टिहरी का स्थानान्तरण जिला क्षय रोग अधिकारी, देहरादून।

डा० मनोज वर्मा के द्वारा उक्त के साथ-साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम, देहरादून की नियमित तैनाती होने तक नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम, देहरादून का अतिरिक्त कार्य भी किया जायेगा। इस हेतु डा० वर्मा को कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता आदि देय नहीं होंगे।

डा० शैलेन्द्र कुमार बर्थ्याल, प्रा०स्वा० केन्द्र, दुगड्डा, पौड़ी गढ़वाल का स्थानान्तरण स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून।

डा० जितेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सामु०स्वा०केन्द्र, चिन्यालीसौड, उत्तरकाशी का स्थानान्तरण जिला क्षय रोग अधिकारी, टिहरी।

डा० राजेन्द्र भौत, वरिष्ठ सर्जन, बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा (सम्बद्ध सालय, हल्द्वानी) का स्थानान्तरण उप जिला चिकित्सालय (बेस) हल्द्वानी।

डा० चंचल मार्छाल, निश्चेतक बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा का स्थानान क उप जिलाचिकित्सालय (बेस) हल्द्वानी

डा० उषा, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, थत्यूड़, टिहरी का स्थानान्तरण एस०पी०एस० उप जिला चिकित्सालय, ऋषिकेश

डा० आनन्द शुक्ला, चिकित्सा अधीक्षक, सामु०स्वा० केन्द्र, रायपुर, देहरादून का स्थानान्तरण प्रभारी संयुक्त निदेशक (स्टोर) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून

डा० बिमलेश जोशी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, उत्तराखण्ड सचिवालय डिस्पेन्सरी का स्थानान्तरण स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून

डा० श्रुति शर्मा, निश्चेतक, जिला चिकित्सालय, रूद्रप्रयाग का स्थानान्तरण निश्चेतक, सामु०स्वा०केन्द्र, रायपुर, देहरादून

 

डा० नीतू तोमर, बाल रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, रूद्रप्रयाग का स्थानान्तरण बाल रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून

डा० नरेन्द्र सिंह चौहान, सर्जन, सामु०स्वा०केन्द्र, चकराता, देहरादून का स्थानान्तरण सर्जन, उप जिला चिकित्सालय, विकासनगर, देहरादून

डा० एस०के० झा, बाल रोग विशेषज्ञ, उप जिला चिकित्सालय, विकासनगर का स्थानान्तरण बाल रोग विशेषज्ञ, सामु०स्वा०केन्द्र, रायपुर, देहरादून।

डा० सुजाता सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, टी०बी० अधिकारी, उत्तरकाशी का स्थानान्तरण चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून।

डा० मुनेन्द्र तिवारी, चिकित्साधिकारी, सामु०स्वा०केन्द्र, रिखणीखाल का स्थानान्तरण प्रा०स्वा०केन्द्र, टाईप-ए, चिपलघाट, पौड़ी

डा० हीरा सिंह ह्यांकी, संयुक्त निदेशक ग्रेड, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला चिकित्सालय, टनकपुर, चम्पावत का स्थानान्तरण प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, पिथौरागढ के पद पर किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
इस हेतु डा० हीरा सिंह ह्यांकी को कोई अतिरिक्त वेतन भत्ते आदि देय नहीं होगा।

डा० घनश्याम तिवारी, बाल रोग विशेषज्ञ, उप जिला चिकित्सालय, टनकपुर, चम्पावत का स्थानान्तरण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला चिकित्सालय, टनकपुर, चम्पावत

डा० जे०एस० नेगी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, रूद्रप्रयाग का स्थानान्तरण सं०नि० स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के पद

डा० विमल गुंसाई, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का स्थानान्तरण अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, रूद्रप्रयाग

डा० जे०एस० चुफाल, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, गोपेश्वर, चमोली ।
डा० अंजलि जोशी, चिकित्साधिकारी, प्रा०स्वा०केन्द्र टाईप-ए, कटघर, पौडी का स्थानान्तरण प्रा०स्वा०केन्द्र टाईप-ए, कटापत्थर, देहरादून |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments