Saturday, January 11, 2025
HomeEntertainmentकोरियोग्राफर पुनीत और निधि करने जा रहे शादी, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये...

कोरियोग्राफर पुनीत और निधि करने जा रहे शादी, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी जायेगी

मुम्बई, कोरियाग्राफर-एक्टर पुनीत पाठक अपनी मंगेतर निधि मूनी सिंह से इस हफ्ते शादी करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी कपल ने अपने खूबसूरत इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. पुनीत ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वह 11 दिसंबर 2020 को शादी करने जा रहे हैं. पुनीत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की, इस तस्वीर में 11 दिसंबर 2020 लिखा हुआ है. लेकिन इसके कैप्शन में उन्होंने अपनी शादी का जिक्र किया हुआ है.डांस कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड निधि संग रचाई सगाई, रेमो डीसूजा  और गीता कपूर समेत फैंस ने दी बधाई choreographer punit pathak engaged to  nidhi moony singh ...

पुनीत ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”एक तारीख हमारे साथ हमेशा रहेगी! एक तारीख है जो हमें हमेशा के लिए बदल देगी! 11/12/2020 को एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है! तुम्हारी, मेरी और हमारी कहानियों का खूबसूरत चैप्टर!” वहीं, निधी मूनी सिंह ने ऐसी ही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”11.12.2020. सात जन्मों की ये पहली तारीख है, पुनीत.” बता दें कि पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड निधि मूनी सिंह के साथ अगस्त महीने के आखिरी में एक निजी समारोह में सगाई की. पुनीत निधि को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे. सगाई की तस्वीर पुनीत ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. पुनीत ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हमेशा की शुरुआत करने के लिए!”choreographer and dancer punit pathak engagement with nidhi moony photos  viral on internet see pics | 'खतरों के खिलाडी 9' विजेता पुनीत पाठक ने  गर्लफ्रेंड निधि संग की सगाई, देखें कपल की ...

पुनीत की सगाई की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इसके अलावा कोरियोग्राफर टेरेंस और गीता कपूर ने भी उन्हें शुभकामानएं दी हैं. टेरेंस ने लिखा,”आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं. मुबारक पुनीत, खुश रहो.” वहीं गीता कपूर ने लिखा,”मुबारक हो मेरे प्रिय.”Punit J Pathak & Nidhi's adorable candids from their engagement ceremony;  see pics

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments