Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandऐतिहासिक राज मौण मेले में हजारों की संख्या में पहुँचे लोग

ऐतिहासिक राज मौण मेले में हजारों की संख्या में पहुँचे लोग

टिहरी (शिवांश कुंवर), नैनबाग तहसील के अतर्गत जौनपुर का ऐतिहासिक राजमौण मेला अगलाड़ नदी में मछलियों को पकड़ने के साथ-साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर जौनपुरी रासो तांदी नृत्य किया गया, जौनपुर क्षेत्र के साथ-साथ जौनसार, रवाई उत्तरकाशी के क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ विकास नगर पछवादून के लोग इस मौण मेले में पहुंचकर मछली पकड़ने के साथ-साथ रवाई जौनपुर की संस्कृति को कायम रखते हुए खूब आनंद लिया, क्षेत्र के लोगो साथ-साथ देश-विदेश के पर्यटक भी मौण मेले में आकर खूब आनंद लेते हैं।
मछलियों को पकड़ने हेतु ग्रामीणों द्वारा टिमरू का पाउडर मौण को एक साथ नदी में डालकर इससे मछलियां बेहोश हो जाती है । उसके बाद सभी लोगों में नदी में मछलियों को पकड़ने की होड़ मच जाती है। विभिन्न क्षेत्रों से लोग हजारों की संख्या में मौड़ मेले में पहुंचे जौनपुर के अगलाड़ नदी में मनाए जाने वाला यह मौण मेला राजशाही के जमाने से चला आ रहा है।
टिमरू के पौधों की छाल निकल कर उसे धूप में सूखाने के बाद आग की हल्की आंच में भुना जाता है। जिसके बाद घराट में पीसकर टिमरू का पाउडर मौण मेले हेतु तैयार किया जाता है।
इस बार टिमरू का पाउडर तैयार करने हेतु लालूर पट्टी के खैराड़, मरोड़, नैनगांव, भुटगांव, मुनोग, मातली, कैथ गांव को जिम्मेदारी दी गई थी, हजारों की संख्या में मोण मेले में लोगो ने जमकर अगलाड़ नदी में मछलियां पकड़ी साथ ही थाना केम्पटी प्रभारी अमित शर्मा ने यातायात का विशेष ध्यान रखा गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments